/newsnation/media/media_files/2025/01/13/vLDsDtGViZDWpzj5Xs2A.jpg)
वायरल कपल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक न्यूलीवेड कपल की खूबसूरत केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो में कपल यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि ऐरेंज मैरिज भी कितना खुशनुमा और खूबसूरत हो सकता है. इसमें उनके बीच की प्यारी केमिस्ट्री और आपसी समझ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
लोगों ने जोड़ा अपनी रियल लाइफ से
वीडियो में दिखाया गया है कि यह कपल साथ में समय बिताते हुए बाजार में खरीदारी कर रहा है. उनके बीच की सहजता और आपसी तालमेल ने दर्शकों को रियल लाइफ से जुड़ने का मौका दिया है. वीडियो में कपल कभी एक-दूसरे के लिए गिफ्ट चुनते नजर आते हैं तो कभी साथ में मस्ती करते हुए. उनकी हर छोटी-छोटी हरकतें दर्शकों को प्रभावित कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- पति से पैसे लेकर बॉयफ्रेंड पर खर्च करती थी पत्नी, जब हसबैंड को पता चला तो हुआ कुछ ऐसा!
वीडियो देख लोग क्या कह रहे हैं?
यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा बनाया गया है. हालांकि, इसे देखकर कई लोग इसे अपनी वास्तविक जिंदगी से जोड़ रहे हैं. यही कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर ढेर सारे लाइक्स, कमेंट्स और शेयर आ रहे हैं.
दर्शकों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि यह उनकी अपनी जिंदगी की कहानी जैसा लगता है. एक यूजर ने लिखा, “ऐरेंज मैरिज में भी प्यार और खूबसूरती होती है, यह वीडियो उसका बेहतरीन उदाहरण है.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “इस वीडियो को देखकर मैं और मेरे पार्टनर भी अपनी शादी के दिनों को याद कर रहे हैं.”
लोग जमकर कर रहे हैं तारीफ
कई यूजर्स ने यह भी कहा कि वीडियो से पता चलता है कि रिश्ते में प्यार और समझ हो तो कोई भी शादी खुशहाल हो सकती है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर ऐरेंज मैरिज को लेकर एक नई बहस को भी जन्म दिया है. मनोरंजन के लिए बनाया गया यह वीडियो न केवल हंसी-खुशी का पल दे रहा है, बल्कि लोगों को अपने रिश्ते को एक नई नजर से देखने का मौका भी दे रहा है.
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर के सवाल से भड़के बाबा, चिमटे से युवक की लगा दी क्लास!