/newsnation/media/media_files/2025/08/11/viral-video-6-2025-08-11-23-45-10.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो सिस्टम की पोल खोल देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. वीडियो में एक शख्स नई बनी सड़क को अपने हाथों से उखाड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, और यह नजारा भ्रष्टाचार व लापरवाही की कहानी खुद बयान कर रहा है.
हाथों से उखाड़ देता है सड़क
जानकारी के मुताबिक, यह सड़क महज एक दिन पहले ही बनी थी. लेकिन वीडियो में युवक चंद सेकंडों में अपने हाथों से उसकी परतें उखाड़ देता है. बिना किसी औजार के सिर्फ हाथों से सड़क का टूट जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री और लापरवाह तकनीक का इस्तेमाल हुआ है.
कितने दिन चलेगी ये सड़क?
वीडियो में युवक बार-बार कैमरे की ओर इशारा करते हुए कहता है कि देखिए, एक दिन पुरानी सड़क है और इस हालत में है. उसके हाथों से उठी डामर की मोटी परतें स्पष्ट दिखाती हैं कि सड़क की सतह सही से चिपकी ही नहीं थी. आमतौर पर पक्की सड़कें सालों तक टिकती हैं, लेकिन इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि यह सड़क कुछ महीनों का भी भरोसा नहीं देती.
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि दो महीने बाद फिर दिखाना, तब मानेंगे कि सड़क खराब बनी है. वहीं, कुछ ने इसे ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत का नतीजा बताया. एक यूजर ने लिखा कि टैक्स का पैसा इस तरह बर्बाद होता है और फिर विकास के नाम पर हमसे और टैक्स वसूला जाता है.
ये भी पढ़ें- शेरनी और बाघ की मुलाकात का वीडियो वायरल, आक्रामक अंदाज के बाद पलटा माहौल
ये भी पढ़ें-Viral Dance Video : बारिश में लड़की ने किया जबरदस्त डांस, तेजी से हो रहा वायरल वीडियो