शेरनी और बाघ की मुलाकात का वीडियो वायरल, आक्रामक अंदाज के बाद पलटा माहौल

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. जैसे इस वीडियो को देखने के बाद आपको यकीन ही नहीं होगा.

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. जैसे इस वीडियो को देखने के बाद आपको यकीन ही नहीं होगा.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Viral wildlife video (5)

वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. कुछ वीडियो रोमांचित कर देते हैं, तो कुछ हैरान करने वाले होते हैं. हाल ही में सामने आया एक वीडियो इन दोनों अहसासों का मिश्रण है, जिसे देखने के बाद लोग अचंभित भी हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं.

Advertisment

वीडियो में एक जंगल का दृश्य नजर आता है, जहां आमने-सामने शेरनी और बाघ मौजूद हैं. शुरुआत में माहौल तनातनी भरा लगता है. बाघ को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह शेरनी पर हमला करने वाला है. वाइल्डलाइफ में यह आम है कि ऐसे आमने-सामने के क्षण टकराव में बदल जाते हैं. लेकिन यहां कहानी ने अचानक मोड़ ले लिया.

ये करता है बाघ? 

बाघ, जिसे देखने वाले आक्रामक समझ रहे थे, अचानक अपना पंजा आगे बढ़ाता है और शेरनी को हल्का सा पंच मारता है. यह पंच किसी हमले जैसा नहीं बल्कि खेल-खेल में किया गया प्रतीत होता है. पंच पड़ते ही शेरनी थोड़ा पीछे हटती है, मानो शर्मा गई हो. वीडियो में यह पल बेहद दिलचस्प नजर आता है और ऐसा लगता है मानो दोनों के बीच पुरानी जान-पहचान हो.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो को देखने वाले लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ने इसे जंगल का सबसे प्यारा पल बताया, तो कुछ ने मजाक में लिखा, “ये तो टॉम एंड जेरी वाला रिश्ता है.” वहीं, कुछ दर्शकों ने सवाल भी किया कि जंगल में दो बड़े शिकारी इस तरह कैसे दिख रहे हैं. बता दें कि जंगल में ऐसे अप्रत्याशित पल देखने को मिलते रहते हैं. ऐसा हो सकता है यह बाघ और शेरनी किसी कैप्टिव ब्रीडिंग सेंटर या रिजर्व में लंबे समय से साथ रह रहे हों, जिससे उनके बीच यह अपनापन विकसित हुआ हो.

वीडियो के वायरल होते ही यह लाखों व्यूज बटोर चुका है और लोग बार-बार इसे रिप्ले करके देख रहे हैं. यह दृश्य एक बार फिर साबित करता है कि प्रकृति और उसके जीव हमें अक्सर ऐसे लम्हे दिखा देते हैं, जो हमारे सभी पूर्वाग्रह तोड़ देते हैं. चाहे वह शेर-चीतों की दुश्मनी का हो या बाघ-शेरनी के टकराव का.

ये भी पढ़ें- Viral Dance Video : बारिश में लड़की ने किया जबरदस्त डांस, तेजी से हो रहा वायरल वीडियो

Viral News Viral Video Viral Wildlife Video Wildlife Video viral news in hindi Wildlife Video Today Wildlife Video Viral
      
Advertisment