/newsnation/media/media_files/2025/07/16/viral-video-treding-news-2025-07-16-22-11-50.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक नेता जी का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऐसा कुछ करते नजर आते हैं जो आमतौर पर नेता नहीं करते कम से कम कैमरे के बिना तो बिल्कुल नहीं. वीडियो में नेता जी निर्माण स्थल पर मजदूरों के बीच पहुंचते हैं और सीमेंट का तसला खुद उठाकर मसाला डालते हैं, लेकिन जो हुआ उसके बाद, वो इंटरनेट पर हंसी का कारण बन गया.
फोटो नहीं आई और एक तसला और डालिए
वीडियो में देखा जा सकता है कि नेता जी तसला में सीमेंट भरकर एक निर्माण स्थल पर डालते हैं. इसी दौरान एक शख्स, जो वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहा होता है, वो कहता है कि एक तसला और डालिए सर, फोटो नहीं आई. कैमरामैन के कहने पर सर एक बार और तसला लेते हैं और सिमेंट डालते हैं लेकिन नेता जी को पता क्या था?
नेता जी सिमेंट जैसे ही डालते हैं, वह अनबैलेंस हो जाते हैं और सीधे गड्ढे में गिर जाते हैं. बस, यही लाइन और विजुअल सोशल मीडिया की ट्रोल आर्मी के लिए नया मीम मैटेरियल बन गई. वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की बौछार
इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि नेता जी ने जान जोखिम में डाल दी, लेकिन बिना फोटो के जनता को क्या मुंह दिखाएंगे? दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे काम तो नेता ही कर सकते हैं, वो भी सिर्फ कैमरे के सामने.
वहीं एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि ये मेहनत नहीं, PR स्ट्रैटेजी है. एक यूजर ने लिखा कि जनता धन्य हो गई, सर ने इतना जो काम किया. कुछ यूजर ने लिखा कि सच में पीआर के चक्कर में नेता जी गिर गए, बहुत ही दुख हुआ.
कैमरे के सामने कर्मयोग?
ऐसे वीडियो अक्सर चुनावी मौसम या जनसंपर्क अभियानों के दौरान सामने आते हैं, जहां नेता जनता के करीब जाने की कोशिश करते हैं लेकिन कैमरा ऑन होते ही जोश और पसीना दोनों आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें- पहले मुंह पर किया हमला, फिर कुंडली मारकर अजगर ने किया लिजार्ड का शिकार