"एक तसला और डालिए सर", जब नेता जी कुछ मिनटों के लिए बने मजदूर तो हो गया हादसा!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नेता जी ऐसा काम करते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. आप भी देख धन्य हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नेता जी ऐसा काम करते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. आप भी देख धन्य हो जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video treding news

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक नेता जी का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऐसा कुछ करते नजर आते हैं जो आमतौर पर नेता नहीं करते कम से कम कैमरे के बिना तो बिल्कुल नहीं. वीडियो में नेता जी निर्माण स्थल पर मजदूरों के बीच पहुंचते हैं और सीमेंट का तसला खुद उठाकर मसाला डालते हैं, लेकिन जो हुआ उसके बाद, वो इंटरनेट पर हंसी का कारण बन गया.

Advertisment

फोटो नहीं आई और एक तसला और डालिए

वीडियो में देखा जा सकता है कि नेता जी तसला में सीमेंट भरकर एक निर्माण स्थल पर डालते हैं. इसी दौरान एक शख्स, जो वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहा होता है, वो कहता है कि एक तसला और डालिए सर, फोटो नहीं आई. कैमरामैन के कहने पर सर एक बार और तसला लेते हैं और सिमेंट डालते हैं लेकिन नेता जी को पता क्या था?

नेता जी सिमेंट जैसे ही डालते हैं, वह अनबैलेंस हो जाते हैं और सीधे गड्ढे में गिर जाते हैं. बस, यही लाइन और विजुअल सोशल मीडिया की ट्रोल आर्मी के लिए नया मीम मैटेरियल बन गई. वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की बौछार

इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा कि नेता जी ने जान जोखिम में डाल दी, लेकिन बिना फोटो के जनता को क्या मुंह दिखाएंगे? दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे काम तो नेता ही कर सकते हैं, वो भी सिर्फ कैमरे के सामने.

वहीं एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि ये मेहनत नहीं, PR स्ट्रैटेजी है. एक यूजर ने लिखा कि जनता धन्य हो गई, सर ने इतना जो काम किया. कुछ यूजर ने लिखा कि सच में पीआर के चक्कर में नेता जी गिर गए, बहुत ही दुख हुआ. 

यह भी पढ़ें- रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल

कैमरे के सामने कर्मयोग?

ऐसे वीडियो अक्सर चुनावी मौसम या जनसंपर्क अभियानों के दौरान सामने आते हैं, जहां नेता जनता के करीब जाने की कोशिश करते हैं लेकिन कैमरा ऑन होते ही जोश और पसीना दोनों आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें- पहले मुंह पर किया हमला, फिर कुंडली मारकर अजगर ने किया लिजार्ड का शिकार

Viral Khabar Update Viral Khabar Today Viral Khabar Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment