क्या वाकई में ऐसे बन सकती है नैनो कार? वायरल वीडियो ने उड़ाए होश

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जो वाकई शानदार है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जो वाकई शानदार है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral nano car trends

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नैनो कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी में पड़ गए हैं. वीडियो में दिखाई गई कार दिखने में टाटा की मशहूर नैनो है, लेकिन उसका लुक इतना शानदार और फ्यूचरिस्टिक है कि पहली नजर में किसी लग्ज़री स्पोर्ट्स कार की झलक देती है.

Advertisment

मॉडिफाइड नैनो या डिज़ाइन का चमत्कार?

वीडियो में कार के बॉडी स्ट्रक्चर, फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टी हेडलाइट्स और एयरोडायनामिक डिज़ाइन को देखकर कोई भी कहेगा, “क्या वाकई में नैनो को इतना जबरदस्त तरीके से मॉडिफाई किया जा सकता है?” कुछ सेकंड्स तक तो यही लगता है कि किसी कार कस्टमाइज़र ने नैनो को बिल्कुल नया जीवन दे दिया है.

लेकिन सच्चाई हैरान कर देने वाली है

थोड़ी देर तक वीडियो को गौर से देखने पर समझ में आता है कि ये वीडियो असली नहीं, बल्कि AI से जनरेटेड है. यानी यह पूरी तरह डिजिटल रूप से तैयार की गई है, जिसमें एआई टूल्स का उपयोग कर एक ऐसी कार बनाई गई है, जो वास्तविक लगती है लेकिन असल में अस्तित्व में नहीं है. AI टेक्नोलॉजी अब इतनी उन्नत हो चुकी है कि वो तस्वीरों और वीडियो को इस स्तर पर तैयार कर सकती है कि आम इंसान के लिए असली-नकली में फर्क कर पाना मुश्किल हो जाए.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हज़ारों ने इस पर रिएक्ट किया है. एक यूज़र ने लिखा, “अगर नैनो वाकई ऐसी बनती, तो सड़क पर तहलका मच जाता!” एक अन्य ने कहा, “AI ने फिर दिखाया कि कल्पना की कोई सीमा नहीं होती.” ऐसे वीडियो क्रिएटिविटी और तकनीक की शक्ति तो दिखाते हैं, लेकिन साथ ही ये भी याद दिलाते हैं कि सोशल मीडिया पर दिख रही हर चीज़ पर आंख मूंदकर विश्वास करना सही नहीं.

ये भी पढ़ें- क्रेन पर लटकी लड़की कर रही हवा में डांस, देख लोगों को नहीं यकीन!

Viral News Viral Video viral news in hindi Nano car tata nano cars
      
Advertisment