मंदिर के कैमरे में कैद हुआ रहस्यमई शख्स, देख लोग बोले- "ये कहीं प्रभु तो नहीं"

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रहस्यमयी शख्स को देखा जा सकता है. इस शख्स को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रहस्यमयी शख्स को देखा जा सकता है. इस शख्स को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video ai

वायरल वीडियो एआई Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरानी और जिज्ञासा दोनों में डाल दिया है. वीडियो रात के अंधेरे में शूट किया गया है, जहां धुंधली रोशनी और रहस्यमय माहौल के बीच एक आकृति दिखाई देती है. देखने में यह आकृति महादेव के स्वरूप जैसी लगती है. वीडियो को देख ऐसा लगता है कि मंदिर के अंदर लगे कैमरे में ये सब रिकॉर्ड हो गया है. 

Advertisment

क्या भोलेनाथ हैं? 

वीडियो में इस रहस्यमयी आकृति का प्रवेश इतना प्रभावशाली है कि कई लोग इसे देखकर भावुक हो गए. कुछ यूजर्स ने इसे भगवान शिव का अलौकिक रूप बताते हुए श्रद्धा व्यक्त की और सोशल मीडिया पर कमेंट किया, “ये तो सच में भोलेनाथ के दर्शन हैं.” वहीं, कई लोग इस वीडियो को एक दिव्य चमत्कार मानते हुए इसे शेयर कर रहे हैं.

तो क्या कहते हैं एक्सपर्ट? 

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब कुछ एक्सपर्ट्स और सतर्क दर्शक इस वीडियो को ध्यान से देखते हैं. फ्रेम दर फ्रेम जांचने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि यह कोई असली घटना नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार किया गया विजुअल है. पिक्सल के पैटर्न, रोशनी के असमान बदलाव और बैकग्राउंड के सिंथेटिक शेड्स इस बात की गवाही देते हैं कि वीडियो को डिजिटल टूल्स की मदद से बनाया गया है.

आज ऐआई से बन जाते हैं वीडियो

बता दें कि आज के समय में AI टेक्नोलॉजी इतनी उन्नत हो चुकी है कि महज़ कुछ मिनटों में बेहद वास्तविक दिखने वाले वीडियो तैयार किए जा सकते हैं. खास बात यह है कि इन वीडियो में हाव-भाव, रोशनी, छाया और बैकग्राउंड इतनी बारीकी से मिलाए जाते हैं कि पहली नजर में इन्हें असली मान लेना स्वाभाविक है. यही वजह है कि कई लोग बिना जांचे-परखे इन्हें सच समझकर आगे भेज देते हैं.

कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो न केवल तकनीकी प्रगति का उदाहरण है, बल्कि इस बात का भी सबक देता है कि डिजिटल युग में आंखों के सामने दिखने वाली हर चीज़ हकीकत नहीं होती. श्रद्धा और तकनीक—दोनों के बीच संतुलन बनाना ही समझदारी है.

ये भी पढ़ें- बंदूक लहराते हुए डांस करती नजर आईं आंटी, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- Viral Video : 'हर लड़की को छेड़ता रहता है...' जब युवती ने युवक के पिता को बताई छेड़छाड़ की कहानी!

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment