/newsnation/media/media_files/2025/05/06/uS5UpxhJptD5m65EK7KH.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरानी और चिंता दोनों में डाल दिया है. वीडियो में एक आंटी ग्रुप डांस के दौरान जमकर थिरकती नजर आ रही हैं, लेकिन इस मस्ती के बीच एक ऐसा दृश्य सामने आता है जो लोगों को चौंका देता है.
हाथ में बंदूक लेकर करती है डांस
दरअसल, डांस करती आंटी के हाथ में एक बंदूक नजर आ रही है. वे न सिर्फ डांस कर रही हैं, बल्कि उस बंदूक को हवा में लहराते हुए एन्जॉय करती दिख रही हैं. कुछ ही सेकंड्स के इस वीडियो में मस्ती और खतरे का मिला-जुला रूप देखा जा सकता है.
क्या लोडेड बंदूक थी?
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं, क्या ये असली बंदूक थी? क्या वो लोडेड थी? अगर गलती से भी ट्रिगर दब जाता, तो क्या कोई बड़ा हादसा हो सकता था?
ऐसे में यह वीडियो महज़ एक मस्ती या ट्रेंड नहीं, बल्कि एक बड़ी लापरवाही का संकेत भी बन गया है. किसी भी सार्वजनिक जगह पर हथियार का इस तरह इस्तेमाल न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कई लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डांस करना एक बात है, लेकिन हथियार लहराना मज़ाक नहीं है. वहीं कुछ ने इसे ‘बिंदास आंटी’ का नाम देते हुए वीडियो को मनोरंजन के तौर पर लिया है.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस जगह का है और हथियार असली था या नकली. लेकिन एक बात साफ है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है, क्या मनोरंजन के नाम पर खतरे की हदें पार की जा रही हैं?
फिलहाल, यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि संबंधित प्रशासन इस पर उचित कदम उठाएगा, ताकि भविष्य में ऐसे जोखिम भरे कृत्य दोहराए न जाएं.
ये भी पढ़ें- दूल्हे को दहेज में मिला पेट्रोल पंप, करोड़ों की नकदी और ज़मीन, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन