/newsnation/media/media_files/2025/07/25/viral-mysterious-creature-2025-07-25-18-49-29.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक और चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दावा किया जा रहा है कि हिमालय की वादियों में एक ऐसा जीव देखा गया है, जिसका शरीर इंसान जैसा है लेकिन उसके सिर पर हिरण की तरह बड़े-बड़े सींग हैं. इस रहस्यमयी जीव का वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
आखिर कैसा है ये जीव?
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक कार उस इलाके से गुजरती है, वो अजीब जीव उसकी तरफ देखने लगता है और फिर जोर-जोर से गुर्राने लगता है. उसका व्यवहार बेहद डरावना और आक्रामक लगता है, जिसे देखकर कई यूजर्स ने उसे राक्षस तक कह दिया. कुछ लोग तो इसे पौराणिक कथाओं में वर्णित सींगों वाले दानव से जोड़कर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दूर से ही शिकार बना लेता है ये उड़ने वाला सांप, वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने पोस्ट किया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. कुछ लोगों ने वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए इसे भूतिया, असली दानव और हिमालय का रहस्य बताया है. वहीं, कुछ जागरूक यूजर्स ने इसे फर्जी और तकनीकी चालाकी का नतीजा बताया है.
असल में जब इस वीडियो की गहराई से पड़ताल की गई तो यह साफ हो गया कि यह AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार किया गया वीडियो है. आजकल AI टेक्नोलॉजी इतनी उन्नत हो चुकी है कि वह असंभव सी दिखने वाली चीजों को भी रियल जैसा बना सकती है. इस वीडियो के विजुअल्स, जीव की चाल और प्रतिक्रियाएं देखकर विशेषज्ञों ने इसे पूरी तरह जनरेटेड बताया है.
यह भी पढ़ें - ये क्या? लड़की के गले में फन फैलाए बैठा सांप, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ युवती का हाल