/newsnation/media/media_files/2025/09/05/viral-video-skinwalker-2025-09-05-16-05-07.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक जानवर दिखेगा, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक रहस्यमयी जीव नजर आ रहा होता है.
नहीं देखा होगा ऐसा जीव
वायरल वीडियो में एक रहस्यमयी जीव सड़क किनारे चलता दिखाई देता है, जिसकी शक्ल और चाल आम जानवरों से बिल्कुल अलग लगती है. यही कारण है कि इसे देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के दावे करना शुरू कर दिया.
यूजर्स ने क्या कहा?
कुछ यूजर्स ने दावा किया कि यह कोई साधारण जानवर नहीं बल्कि “स्कीनवॉलकर” है. एक ऐसी आकृति जिसका जिक्र अमेरिकी लोककथाओं और डरावनी कहानियों में होता आया है. वहीं, कुछ लोगों ने इसे पूरी तरह फेक बताया और कहा कि एडिटिंग के जरिए लोगों को डराने की कोशिश की गई है.
आखिर कौन सा है ये जानवर?
कई दर्शकों का मानना है कि यह किसी इंसान का हावभाव है, जिसे खराब कैमरा क्वालिटी और अंधेरे माहौल ने और भी डरावना बना दिया। वहीं, कुछ लोगों ने इसे स्किनवॉलकर या दूसरे ग्रह के जीव से जोड़कर चर्चा छेड़ दी. नतीजा यह है कि हर किसी की राय अलग-अलग निकलकर सामने आई.
किसने किया वीडियो पोस्ट?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. हर किसी ने हैरानी जताई है. ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल पंप पर दर्दनाक हादसा, कार चालक ने जमीन पर बैठी महिला को दिया कुचल