/newsnation/media/media_files/2025/07/21/mysterious-creature-2025-07-21-17-27-47.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. कुछ वीडियो तो इतने रहस्यमयी और अजीब होते हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजीबोगरीब जीव कैमरे में कैद हो गया है.
आखिर कौन सा है ये जानवर?
दरअसल, इस वायरल वीडियो में जो नजारा दिखा, वो किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं लगता. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रहस्यमयी जीव किसी जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके की तरफ बढ़ रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस जीव का पूरा शरीर इंसान की तरह है, दो पैर, दो हाथ और सीधा खड़ा चलने का तरीका भी इंसानों जैसा है. लेकिन इसका चेहरा और ऊपरी शरीर किसी जानवर की तरह नजर आता है.
पूरा घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड
रात के अंधेरे में जब यह जीव एक घर के बाहर दिखता है, तभी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में इसकी पूरी हरकत रिकॉर्ड हो जाती है. कैमरे की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि यह रहस्यमयी प्राणी कुछ देर दरवाजे के पास रुकता है, फिर अचानक पीछे मुड़कर तेजी से गायब हो जाता है.
यह खबर भी पढ़ें- जहरीले सांप के लपेटे में फंस गया मासूम बछड़ा, गले को लगा दबाने, फिर जो हुआ...कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO
क्या जंगल के देवता ऐसे होते हैं?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. कुछ लोग इसे एलियन तो कुछ जंगल के देवता जैसा प्राचीन जीव बता रहे हैं. वहीं, कई लोग इसे एडिटेड वीडियो भी मान रहे हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किस जगह का है और यह जीव वास्तव में क्या है, लेकिन इतना तय है कि इसने लोगों की सोच को झकझोर दिया है. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि ये एआई का कमाल भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- नर और मादा किंग कोबरा में हो गई खूनी जंग! फन फैलाकर एक-दूजे पर किया वार, फिर हुआ कुछ ऐसा...वीडियो वायरल