नर और मादा किंग कोबरा में हो गई खूनी जंग! फन फैलाकर एक-दूजे पर किया वार, फिर हुआ कुछ ऐसा...वीडियो वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर दो खतरनाक किंग कोबरा की लड़ाई का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.  वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो किंग कोबरा एक-दूसरे के सामने बैठे हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर दो खतरनाक किंग कोबरा की लड़ाई का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.  वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो किंग कोबरा एक-दूसरे के सामने बैठे हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
King Cobra viral News

King Cobra Viral Video Photograph: (Social Media)

King Cobra Viral Video : सोशल मीडिया एक से बढ़कर एक रोचक वीडियोज से भरा पड़ा है. कई वीडियो इंटरनेट पर एक्टिव यूजर्स को इतनी पसंद आई कि वो रातोंरात वायरल हो गई.  इन वीडियोज में ज्यादातर वीडियो तो जानवरों की हैं, जिनमें उनके हैरतअंगेज कारनामे देखने को मिलते हैं.  जानवरों की बात करें सांप को इस धरती का सबसे खतरनाक और जहरीला प्राणी माना जाता है. एक सर्वे के अनुसार सांपों में भी 80 प्रतिशत प्रजातियां जहरीली नहीं होती. लेकिन किंग कोबरा जैसी प्रजातियां को अत्यंत जहरीला माना जाता है. यही वजह है कि लोग किंग कोबरा के नाम से भी घबराते हैं. लेकिन आपने यह तो सुना होगा कि किंग कोबरा इंसान पर हमला कर देता है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  सांप ने निकाल दी बाज की सारी चालाकी, लपेटा मार कर दी ऐसी पटखनी...वायरल हो गया वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

लेकिन एक किंग कोबरा दूसरे किंग कोबरा पर अटैक कर दे यह आपने कम ही देखा होगा. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर दो खतरनाक किंग कोबरा की लड़ाई का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.  वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो किंग कोबरा एक-दूसरे के सामने बैठे हैं. तभी अचानक एक कोबरा अपना फन फैलाकर दूसरे पर हमला करता है. बस फिर क्या था, दूसरा कोबरा भी मोर्चा संभाल लेता है और दोनों एक दूसरे पर वॉर कर देते हैं. इस दौरान एक कोबरा दूसरे पर भारी पड़ता है. यह कोबरा फन से अटैक करते ही दूसरे कोबरा को पटखनी दे देता है और उसको अपनी बॉड़ी से लपेट लेता है.  कुछ देर तक तो दोनों में भीषण लड़ाई होती है. 

यह खबर भी पढ़ें- जहरीले सांप के लपेटे में फंस गया मासूम बछड़ा, गले को लगा दबाने, फिर जो हुआ...कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

दोनों किंग कोबरा एक दूसरे के खून के प्यासे

लड़ाई  की शुरुआत में तो ऐसा लगता है कि दोनों किंग कोबरा एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं. लेकिन लड़ाई का अंत ऐसा होता है, जिस पर लोगों को भरोसा नहीं होता. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो @sarpmitra_neerajprajapat नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अभी तक 34 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है. जबकि 10 लाख से ज्यादा लोग इसको लाइक कर चुके हैं. यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट दे रहे हैं. 

Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News King Cobra Facts King Cobra Poison King cobra king cobra video king cobra viral video
Advertisment