/newsnation/media/media_files/2025/08/15/viral-video-8-2025-08-15-14-22-43.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर रोजाना अनगिनत वीडियो सामने आते हैं, जिनमें से कुछ चौंका देने वाले होते हैं. कई बार ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इस बार इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नदी के पानी में मौजूद एक रहस्यमयी जीव ने युवक पर हमला कर दिया.
पलटकर करता है अटैक
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक किसी जंगल के बीच बह रही नदी में खड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक उसके पैरों के पास एक अजीब सा जीव दिखाई देता है. युवक उस जीव को बार-बार अपने पैर से छेड़ने लगता है. शुरुआत में जीव कोई प्रतिक्रिया नहीं देता, लेकिन कुछ ही पलों बाद वह पलटकर हमला कर देता है.
दर्द से कांप जाता है युवक
हमले का तरीका भी अलग होता है. वह अपने मुंह से सीधे युवक के पैर को काटने की कोशिश करता है. जैसे ही जीव का हमला होता है, युवक जोर से चीख उठता है और अपना पैर झटके से पीछे खींच लेता है. उसके हावभाव देखकर लगता है मानो उसे बिजली का झटका लग गया हो. दर्द इतना तेज होता है कि युवक पानी में ही बैठ जाता है और कुछ पल तक संभल नहीं पाता.
दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में इस जीव की पहचान साफ नहीं हो पाती. न तो स्पष्ट रूप से उसका चेहरा दिखता है और न ही शरीर का पूरा आकार. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “लगता है ये कोई करंट मारने वाला जीव है.” वहीं दूसरे ने लिखा कि “शायद यह किसी मछली की प्रजाति है जो खुद की रक्षा के लिए ऐसा करती है.”
कुछ यूजर्स ने इसे मजाक में लेते हुए युवक को ही दोषी ठहराया और लिखा कि बिना वजह किसी जीव को परेशान करने का नतीजा यही होगा. वहीं, कुछ ने चेतावनी दी कि अनजान पानी में पैर डालते समय सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि कई जलीय जीव खतरा पैदा कर सकते हैं.
— Second before disaster (@NeverteIImeodd) August 15, 2025
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! बत्तख निगल गया दो खरगोश, युवक ने ऐसे निकाला जिंदा!
ये भी पढ़ें- जमीन के अंदर से शख्स को मिला सोने से भरा बक्सा, फिर जो हुआ
ये भी पढ़ें- जमीन के अंदर से शख्स को मिला सोने से भरा बक्सा, फिर जो हुआ