/newsnation/media/media_files/2025/01/04/D77GeFGiHLQ3u0s7dg1C.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (SOCIAL MEDIA)
केन्या के दक्षिणी हिस्से में स्थित मुकुकु गांव में 30 दिसंबर को एक बड़ा धातु का रिंग गिरने की घटना सामने आई है. इस धातु को स्थानीय लोगों ने दोपहर करीब 3 बजे देखा, जब धरती पर रिंग गिरा तो उसमें आग लगी हुई थी. इस रिंग ने लोगों को हैरानी में डाल दिया कि आखिर क्या है? गांव के लोगों ने बिना देर किए प्रशासन को सुचित किया. प्रशासक की जांच के बाद इस रहस्यमयी रिंग से पर्दा उठ गया.
केन्या अंतरिक्ष एजेंसी (KSA) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इसे अंतरिक्ष मलबे का हिस्सा बताया है. एजेंसी के मुताबिक, यह धातु का छल्ला करीब 2.5 मीटर व्यास का और लगभग 500 किलोग्राम का है. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह किसी रॉकेट के लॉन्च व्हीकल का सेपरेशन रिंग है.
मलबा जलने से बच गया
आमतौर पर रॉकेट या उपग्रह का मलबा वायुमंडल में फिर से प्रवेश के दौरान जलकर नष्ट हो जाता है या समुद्र जैसे इनहैबिटेड क्षेत्रों में गिरता है. लेकिन इस घटना में मलबा न केवल पृथ्वी तक पहुंचा, बल्कि गांव में गिरा, जिससे लोग भयभीत हो गए. केन्या अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके को सुरक्षित कर लिया और मलबे को वहां से हटा दिया.
खतरे का संकेत
एजेंसी ने इसे दुर्लभ घटना बताते हुए कहा कि अंतरिक्ष मलबा अक्सर जलकर नष्ट हो जाता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं हमें इस बढ़ते खतरे की याद दिलाती हैं. एजेंसी ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत अधिकारियों को सूचित करें.
विशेषज्ञों ने जताई शंका
हालांकि, अंतरिक्ष पर्यवेक्षक और हार्वर्ड स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के शोधकर्ता जोनाथन मैकडॉवेल ने केन्या एजेंसी के दावे पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यह अंतरिक्ष शटल के रॉकेट बूस्टर का हिस्सा नहीं हो सकता क्योंकि ये 2011 के बाद से आसमान में नहीं देखे गए हैं. उन्होंने इसके विमान से गिरने की संभावना भी जताई और कहा कि इसमें वायुमंडलीय गर्मी के स्पष्ट संकेत नहीं दिखते.
अंतरिक्ष का मलबा बन रहा है खतरा
अंतरिक्ष मलबे का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इनमें से कुछ टुकड़े कार या बस जितने बड़े हो सकते हैं और अगर वे आबादी वाले क्षेत्रों में गिरें, तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है. विशेषज्ञों ने इस मामले को गंभीरता से लेने और अंतरिक्ष मलबे के प्रभाव को कम करने के लिए वैश्विक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया है.
ये भी पढ़ें- रात को जब ऐसे निकली युवती, किसी ने छेड़ा तो किसी ने कही ऐसी बातें, देखें वीडियो