/newsnation/media/media_files/2025/01/04/22UrMDR2abprt70fLyxH.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SM)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिमसें एक युवती बेंगलुरु की सड़कों वन पीस पहनकर घूम रही होती है. सोशल मीडिया पर युवती का वीडियो छाया हुआ है.
युवती को छेड़ते हैं लोग
युवती कहती है कि यहां पर आटो वाले अजीब तरीके से देख रहे हैं. ऐसे देख रहे हैं कि वो मुझे अनकंफर्टेबल फील करा दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के लड़की को छेड़ भी रहे होते हैं. वीडियो में आगे युवती दिखाती है कि ट्रैफिक यहां पर काफी है. अगर आप देख सकते हैं तो देखिए गाड़ियां-वाड़ियां आ रही हैं.
A girl records her walk on streets of Bangalore to know how people react
— Woke Eminent (@WokePandemic) January 4, 2025
See what comments she got. pic.twitter.com/nhYAID7uDO
वीडियो में आगे देखा गया है कि दो बाइक वाले युवक छी-छी करके इशारा करते हैं. महिला आगे कहती है कि वो बाइक वाला वापस आया है. इस दौरान एक कार भी तेजी से जाता है, जिसमें कुछ लोग चिल्लाते हैं 200-200 रुपये. ये वायरल वीडियो बेंगलुरु का है. वीडियो में साफतौर पर देखा गया है कि जब महिला शॉर्ट ड्रेस पहनकर निकलती है तो उसे रात में लोग काफी छेड़ते हैं.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इसकी जिम्मेदारी कोई और नहीं बल्कि महिलाएं ही है. क्या आपने नहीं देखा है कि रात को महिलाएं ऐसी ही ड्रेस में दिखती हैं.
एक यूजर ने लिखा कि भाई जब ऐसे ड्रेस में वॉक करोगी तो लोग क्या समझेंगे. एक यूजर ने लिखा कि ये मर्दों की सड़ी हुई मानसिकता है, जिसमें देखा गया. ये वीडियो सच में बताता है कि महिलाओं के लिए रात कभी सुरक्षित नहीं हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भारत ही क्या दुनिया भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है.
ये भी पढ़ें- कौन थीं सपना दीदी, जिसने दाऊद इब्राहिम को कर दिया था तबाह!