New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/20/GabvfcXLSxR0NNxeKyV1.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता है. कई बार ऐसे वायरल वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मूस्लिम युवक लोगों को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर इस बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला रिपोर्टर बच्चे से पूछती है कि अतीक, मुख्तार इन सब का नाम सुने हो? इस पर बच्चा कहता है कि ये सब गुंडे थे. महिला रिपोर्टर कहती है कि ये सब किसने बताया, इस पर बच्चे ने जवाब दिया, कि मोबाइल पर आता है और मोबाइल पर देखा है. महिला रिपोर्टर जोर देते कहती है कि ये तुम्हें नहीं लगा कि ये हमारे मजहब के हैं?
इस पर बच्चा चौंकाने वाला जवाब देता है. बच्चा कहता है कि किसी भी मजहब से हो, गलत है तो गलत है. इसके महिला रिपोर्टर पूछती है कि क्या तुम एपीजे अब्दुल कलाम को जानते हो? इस पर बच्चा कहता है कि हां, वो मिसाइल बनाते थे और दोनों धर्मों को मानते थे.
"Islam is not in danger, I will not fall for propaganda"
— Kreately.in (@KreatelyMedia) November 19, 2024
यह बच्चे बड़े होकर हिंदू बनेगा 🥹 pic.twitter.com/JI8j4k1Rps
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक ने ड्राइवर की शादी में किया गजब कारनामा, सामने आया वीडियो
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कि इस बच्चे को अच्छी तालिम मिली है, तभी तो काफी समझदार जैसे ही बात कर रहा होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्यार औऱ अदब से सारे सवालों का जवाब देता है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में, ऐसे ही बच्चों की जरुरत है. एक यूजर ने लिखा कि बच्चा कुछ अच्छा करेगा.
ये भी पढ़ें- पति के सांवले होने पर पत्नी ने कर ली आत्महत्या, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!