बीजेपी विधायक ने ड्राइवर की शादी में किया गजब कारनामा, सामने आया वीडियो

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी विधायक ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बीजेपी विधायक गणेश चौहान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video of ganesh chauhan

गणेश चौहान (X)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होगा. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर विश्वास नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विधायक अपने ड्राइवर की शादी का हिस्सा इस तरह से बनते हैं कि देख हर कोई दंग रह जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

ड्राइवर की शादी में विधायक बने कार चालक

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक ड्राइवर की सीट पर बैठे हैं और उनका ड्राइवर दूसरी सीट पर बैठा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर की शादी में विधायक खुद ड्राइवर बन गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर दूल्हे के लिबास में नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहे विधायक उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से बीजेपी विधायक गणेश चौहान हैं. उनके इस तरह से शादी में शामिल होने से इलाके के लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं. इस खबर को वायरल वीडियो के आधार पर बनाया गया है, इसलिए न्यूज नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

ये भी पढ़ें- घर में है फ्रिज तो मरना तय, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लें ये वीडियो

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये काफी बेहतरीन पहल है, इस पहल से एक बदलाव देखने को मिलेगा.

एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसा सीन देखना कितना सुखद है. एक यूजर ने लिखा कि भाई बीजेपी विधायक ऐसे हीं होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे भाई सोशल मीडिया के जमाना में सभी कुछ न कुछ करके छाए रहना है. वीडियो पर कई लोगों ने वियाधक की तारीफ भी की है. एक यूजर ने लिखा कि भाई ड्राइवर कितना खुश होगा, सच में उसके लिए ये दिन काफी खास हुआ होगा.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड ने गिफ्ट किया स्कूटी...दूसरे लड़के के साथ पकड़ी गई गर्लफ्रेंड, फिर शुरू हुआ ड्रामा!

Viral News viral news in hindi Santkabir Nagar wedding Viral Video BJP hindi news BJP MLA
      
Advertisment