/newsnation/media/media_files/2024/11/19/1slsl8fvfmow4wemhxEY.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप मे हैरान करने वाले होते हैं., कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला फ्रिज साफ करते वक्त बुरी तरह से घायल हो हो जाती है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला को लगता है जोरदार झटका
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने घर में आराम से फ्रिज की सफाई कर रही होती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला आराम से पानी से कपड़े गिला करके फ्रिज को साफ कर रही होती है. इस सफाई के दौरान वो बुरी तरह से घायल हो जाती है. वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही महिला साफ कर रही होती है, उसे करंट लगता है.
करंट का झटका इतना तेज होती है कि वो एकदम से जमीन पर गिर जाती है. महिला की स्थिति को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी हालत एकदम खराब हो गई होगी. घटना को लेकर दावा किया जा रहा है कि महिला ने फ्रिज का बिन प्लग निकाले फ्रिज की सफाई कर रही थी, तभी हादसा हुआ है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
CCTV कैमरे में कैद हुई वीडियो कृपया फ्रिज साफ करते समय प्लग निकाल दें pic.twitter.com/5IZ8DaWCiL
— Shivangi Kashyap (@ShiviKashyapbjp) November 19, 2024
ये भी पढ़ें- बुरी खबर! अब दिल्ली मेट्रो में यात्रा करना आसान नहीं
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडिय को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वैसे ये वीडियो स्क्रिप्टेड लग रहा लेकिन जागरूकता के लिए बेहतरीन वीडियो है. सफ़ाई करने से पहले बिजली सप्लाई बंद कर देनी चाहिए.
एक यूजर ने लिखा कि यह बुद्धिमानी भरी सलाह है. बिजली के उपकरणों की सुरक्षा और उचित उपयोग के लिए, रेफ्रिजरेटर को साफ करते समय उसका प्लग निकालना महत्वपूर्ण है. इससे किसी भी तरह के शॉर्ट सर्किट या बिजली के झटके से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- बिल्ली ने निकाल दी सांप की सारी हेकड़ी, देख आपको भी नहीं होगा यकीन.