ट्रैकिंग के दौरान टूटा पहाड़, खाई में गिरे लोग, क्या है वायरल वीडियो का सच?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक खतरनाक पहाड़ी से नीचे गिर जाते हैं. यह वीडियो अपने आप में हैरान कर देने वाला है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक खतरनाक पहाड़ी से नीचे गिर जाते हैं. यह वीडियो अपने आप में हैरान कर देने वाला है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video mountain broke

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक खतरनाक पहाड़ी रास्ते पर ट्रैकिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये लोग रस्सियों के सहारे एक तीव्र ढलान वाले पहाड़ के किनारे ट्रेक कर रहे हैं. तभी अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूट जाता है और वहां मौजूद सभी लोग गहरी खाई में गिरते हुए दिखाई देते हैं.

क्या वाकई में होता है कुछ ऐसा? 

Advertisment

वीडियो का दृश्य इतना रियलिस्टिक और डरावना है कि पहली नजर में कोई भी इसे सच मान ले. लोगों के हावभाव, गिरने की गति और पहाड़ टूटने की प्रकृति काफी स्वाभाविक लगती है. इस वजह से लाखों लोग इस वीडियो को देखकर स्तब्ध रह गए और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर अफसोस और शोक जताना भी शुरू कर दिया.

तो AI से बनाया गया है ये वीडियो? 

हालांकि, जांच करने पर सामने आया है कि यह वीडियो पूरी तरह से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से तैयार किया गया है. वीडियो में दिखाया गया हादसा असली नहीं है बल्कि डिजिटल टूल्स और एडवांस्ड AI सॉफ्टवेयर के जरिए क्रिएट किया गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के वीडियो ‘deepfake’ या ‘synthetic media’ की श्रेणी में आते हैं, जो अत्यंत रियल दिखते हैं लेकिन वास्तविकता से इनका कोई संबंध नहीं होता.

वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट? 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों के मन में डर और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. कई यूजर्स ने इसे लेकर गुस्सा भी जाहिर किया है और मांग की है कि इस तरह के भ्रामक कंटेंट को तुरंत हटाया जाए.

बता दें कि AI-जनित वीडियो की पहचान करना आम यूजर्स के लिए आसान नहीं होता, खासकर जब वे बेहद पेशेवर तरीके से बनाए गए हों. ऐसे में जरूरी है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इन पर सख्त नजर रखें और यूजर्स भी किसी भी सनसनीखेज वीडियो को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें.

ये भी पढ़ें- दूल्हे की गले में 1.33 करोड़ की नोटों की माला, देख लोगों ने कर दिए गिनने शुरू

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral Khabar Update
Advertisment