Viral News: मां ने बच्चे के लिए चुराए जूते, ये देखकर भर आएंगी आंखें

Viral News: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई दर्दनाक होते हैं. जैसे इस वीडियो में मां की बेबसी देखकर हर कोई इमोशनल हो गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Mother stole shoes

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Viral News: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला के कारनामे को देखा जा सकता है. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

बच्चे के लिए चुराया जूता

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला जूते की दुकान पर खड़ी है. महिला को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह जूते-चप्पल खरीदने के लिए ही खड़ी है, लेकिन यहां तो पूरा नजारा ही उल्टा नजर आ रहा है. महिला चप्पल देखने के बहाने से वह दुकानदार की आंखों में धूल झोंककर वहां से एक बच्चे का जूता चुरा लेती है.

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला कैसे पॉली बैग में रखती है. ये वीडियो नैतिकता के आधार पर बिल्कुल भी सही नहीं है लेकिन जब एक मां को ऐसा करना पड़े तो ये दर्दनाक भी है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें- युवक ने ट्रेन को फूंकने का बनाया प्लान, वायरल हुआ खतरनाक वीडियो

यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि एक मां अपने बच्चे के लिए क्या-क्या नहीं करती. एक यूजर ने लिखा, 'अपनी मां को माफ कर दो.'

एक यूजर ने लिखा, 'अरे भाई मजबूरी में इंसान क्या नहीं करता है. कोई कुछ भी नहीं कहेगा, मां को माफ कर देना. इस वीडियो पर महिला को किसी ने ट्रोल नहीं किया है बल्कि उसकी मजबूरी का हवाला दिया है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि दर्दनाक वीडियो है, मां बच्चे क्या नहीं करती है, लेकिन बच्चे भूल जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- पैराशूट से उड़ते घोड़े और युवक का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने जताई हैरानी!

Heart Touching Video Viral News viral news in hindi Viral Video
      
Advertisment