/newsnation/media/media_files/2025/07/02/mom-and-daughter-viral-video-2025-07-02-14-22-41.jpg)
खाना खाते वक्त मोबाइल देख रही थी बेटी, फिर गुस्साई मां ने ऐसे सिखाया सबक Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Video: अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ बच्चे खाना खाते वक्त भी मोबाइल का इस्तेमाल करते रहते हैं लेकिन उनके माता-पिता उन्हें इसके लिए डांटते रहते हैं लेकिन बच्चों पर उस डांट का कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
खाना खाते वक्त मोबाइल देख रही थी बेटी, फिर गुस्साई मां ने ऐसे सिखाया सबक Photograph: (Social Media)
Viral Video: मोबाइल हम सबसे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. फिर चाहे किसी को कॉल करना हो या फिर ऑफिस का कोई जरूरी मेल देखना है. यही नहीं तमाम लोग मोबाइल का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए भी करते हैं और दिन रात मोबाइल देखते रहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों और युवाओं की है. कई लोग तो खाना खाते वक्त भी मोबाइल को हाथ से नीचे नहीं रखते, बल्कि मोबाइल इस्तेमाल करते-करते ही खाना खाते हैं. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती खाने खाते वक्त मोबाइल देखती हुई नजर आ रही है.
ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती अपने पिता और बहन के साथ खाना खा रही है. लेकिन खाना खाते वक्त भी वह मोबाइल का इस्तेमाल कर रही है. जबकि बगल में बैठे उसके पिता आराम से खाना खा रहे हैं. अपनी बड़ी बहन को मोबाइल में देखने की वजह से उसकी छोटी बहन भी खाना छोड़कर मोबाइल देख रही है. ये सब युवती मां को जरा सा भी पसंद नहीं आता. फिर क्या है मां अपनी बेटी को सबक सिखाने की ठान लेती है.
😂 I laughed too hard at this.
— Catturd ™ (@catturd2) July 1, 2025
pic.twitter.com/1FQ0b0D7AG
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब खाने खाते वक्त भी युवती मोबाइल का इस्तेमाल करना बंद नहीं करती और अपनी आंखों के पास रखकर उसे चलाती रहती है तो उसकी मां को गुस्सा आ जाता है. फिर क्या था मां जल्दी से टैप लेकर आती है अपनी बेटी के चेहरे पर लपेटने लगती है. वह बड़ी फुर्ती से मोबाइल को बेटी की आंखों और माथे पर बांध देती है. लेकिन कुछ कहती है. वीडियो देखकर ऐसे लगता है जैसे वह कह रही हो कि अब मोबाइक को अपनी आंखों से ही बांध ले. लेकिन बगल में बैठे युवती के पिता उससे कुछ नहीं कहते और चुपचाप खाना खाते रहते हैं. जैसे उन्हें पता हो कि उनकी बेटी की तो ये हर दिन की आदत हो गई है.
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे खतरनाक पेड़, करीब जाते हैं मारे जाते हैं लोग
ये भी पढ़ें: किसी हीरो की तरह एंट्री लेता है ये बच्चा, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे की इसकी दौड़ के कायल