/newsnation/media/media_files/2025/07/02/kid-video-vrial-on-social-media-2025-07-02-14-02-17.jpg)
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का अंबार लगा हुआ है. इस प्लेटफॉर्म पर हर दिन लोग बड़ी संख्या में कई तरह के थॉट्स, तस्वीर और वीडियो शेयर करते हैं. इनमें से कुछ रातों रात ही वायरल हो जाते हैं. वायरल से मतलब इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं. इसमें लाइकिंग में भी बहुत ज्यादा होती है. इस बीच एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चे को आप किसी हीरो की तरह एंट्री लेते हुए देखेंगे. आइए विस्तार से जानते हैं और देखते हैं ये वायरल वीडियो.
क्या है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है उनमें से एक वीडियो एक छोटे से बच्चे का है. जो अपने दोस्तों से बिछड़ जाता है. उसके दोस्त एक ट्रक में चढ़ जाते हैं और वह पीछे रह जाता है. फिर अचानक ये बच्चा ऐसी दौड़ लगाता है कि देखने वाले सिर्फ देखते रह जाते हैं.
वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि किस फूर्ति के साथ ये बच्चा सड़क पर सरपट दौड़ता है, इसका मकसद होता है उस ट्रक में चढ़ जाना जिसमें पहले से ही उसके दोस्त उसका इंतजार कर रहे हैं.
आगे क्या होता है
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे को दौड़ता हुआ देख उसके दोस्तों को भी जोश आ जाता है और वह उसका हाथ पकड़ने के लिए उसे आवाज भी लगाने लगते हैं. दोस्तों को देख वह बच्चा और स्पीड में दौड़ने लगता है और आखिरकार वह अपने दोस्त का हाथ पकड़कर ट्रक में चढ़ जाता है.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
बच्चे की इस एंट्री को लोग हीरो की एंट्री से तुलना कर रहे हैं. यूजर्स ने भी इस वीडियो पर जबरदस्त कमेंट किए हैं. बता दें कि ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @JavedTvInfo1 नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो को अब तक 62 हजार से ज्यादा लोग देख और लाइक कर चुके हैं.
वहीं यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बच्चे छोटी उम्र से ही प्रशिक्षण ले रहे हैं, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि ओलंपिक खेलों में कोई भी उन्हें नहीं हरा सकता. वहीं अन्य यूजर ने लिखा- बच्चे सेल फोन से दूर, मजबूत और स्वस्थ, शुद्ध फाइबर से भरपूर। भगवान आपका भला करे।