/newsnation/media/media_files/2025/03/29/jcbYTREwkRw652Hlt0PX.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक अनोखा और दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान के गोरम घाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आते ही कई बंदर उसकी तरफ दौड़ते नजर आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचती है, बंदरों का झुंड ट्रेन की ओर भागने लगता है.
खास बात यह है कि ट्रेन के लोको पायलट बंदरों को केले खिलाते नजर आ रहे हैं. यह देखकर लग रहा है कि यह हर रोज की घटना होगी, क्योंकि बंदर ट्रेन आते ही उत्साहित होकर उसकी ओर भागते हैं और सीधे लोको पायलट की तरफ पहुंच जाते हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस दिलचस्प वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.एक यूजर ने लिखा, “वाह इंसान और जानवर के बीच ऐसा रिश्ता कम ही देखने को मिलता है. ”दूसरे यूजर ने कहा, “ये लोको पायलट हर रोज इन बंदरों का ध्यान रखते होंगे, इसलिए ये बंदर ट्रेन का इंतजार करते हैं.” एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “लगता है, ये बंदर भी रेलवे के VIP पैसेंजर हैं.”
ये भी पढ़ें- स्कूल से लौट रहे बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला, सामने आया वीडियो
गोरम घाट रेलवे स्टेशन की खासियत
गोरम घाट रेलवे स्टेशन राजस्थान में स्थित एक सुंदर और हरे-भरे इलाके में है. यह स्टेशन अपने प्राकृतिक नजारों और बंदरों की बड़ी संख्या के लिए मशहूर है. यहां ट्रेनों की आवाजाही के दौरान अक्सर बंदरों का झुंड प्लेटफॉर्म पर दिखाई देता है. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इंसान और जानवरों का रिश्ता कितना खास और अनोखा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- पान मसाला खाते दिखे बॉलीवुड सितारे, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो