/newsnation/media/media_files/2025/03/19/vj0qd7VGeTNyfMJkhGAi.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर किसी ऑफिस में बैठकर काम करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर कंप्यूटर के सामने बैठा है और बड़े आराम से ऑफिस का काम कर रहा है, जैसे कोई पेशेवर कर्मचारी हो. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वीडियो को देखकर लोग हुए हैरान
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, वैसे ही यह तेजी से वायरल हो गया. कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट किए हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि “अब इंसानों की नौकरी खतरे में है,” तो कुछ ने इसे “फ्यूचर ऑफिस ट्रेंड” तक कह दिया. वहीं, कुछ लोगों ने इस पर संदेह जताया और इसे फेक बताया.
क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
बता दें कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से तैयार किया गया है. पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई एआई-जेनरेटेड वीडियो सामने आए हैं, जिनमें किसी असली चीज को हूबहू डिजिटल रूप में बनाया गया है. यह वीडियो भी उन्हीं में से एक है, जिसे एडवांस एआई टूल्स की मदद से तैयार किया गया है.
सोशल मीडिया पर बढ़ रहा एआई वीडियो का ट्रेंड
आजकल सोशल मीडिया पर एआई-जनरेटेड कंटेंट का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. कभी कोई सेलिब्रिटी अनोखे अंदाज में नजर आता है, तो कभी जानवरों को असंभव चीजें करते हुए दिखाया जाता है. यह वीडियो भी इसी कड़ी का हिस्सा है, जिसने लोगों को भ्रमित कर दिया.
कैसे पहचानें एआई वीडियो?
अगर आपको कोई वीडियो असली लगता है, लेकिन फिर भी उस पर संदेह होता है, तो कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए, जैसे चेहरे या हाथों की बनावट, वीडियो की स्मूदनेस, लिप सिंक, और बैकग्राउंड की अनियमितताएं. इसके अलावा, कई ऑनलाइन टूल्स की मदद से भी एआई वीडियो को पहचाना जा सकता है.
ऑफिस में काम कर रहे इस बंदर का वीडियो सिर्फ एआई की एक झलक है, जो यह दिखाता है कि तकनीक कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है. हालांकि, इस तरह के वीडियो को देखने से पहले हमेशा उसकी सच्चाई की जांच जरूर करनी चाहिए, ताकि किसी झांसे में न आएं.
ये भी पढ़ें-गाय के गोबर से कोटिंग की गई कार की तस्वीर वायरल, महिला का दावा, ‘अब नहीं जरूरत एसी की’