New Update
/newsnation/media/media_files/9AWOb3rUxSGYIz1fmbxN.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर को भगवान राम के भजन पर गर्दन हिलाकर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस अनोखे और भावपूर्ण दृश्य ने इंटरनेट पर लाखों दिलों को छू लिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक बंदर अचानक कुछ लोगों के बीच में आ जाता है, जो आपस में बैठकर बातचीत कर रहे होते हैं. जैसे ही बंदर वहां पहुंचता है, वहां मौजूद लोग उसकी उपस्थिति को देखकर भगवान राम का नाम लेना शुरू कर देते हैं और भजन गाने लगते हैं.
भजन की ध्वनि सुनते ही बंदर का व्यवहार अप्रत्याशित रूप से बदल जाता है. वह अपनी गर्दन हिलाने लगता है, जैसे कि वह खुद को भक्ति के सागर में डूबा हुआ महसूस कर रहा हो.बंदर का ऐसा व्यवहार देख भगवान के दूत के रूप में उसकी उपस्थिति का आभास करते हैं. वीडियो में बंदर को इतनी श्रद्धा और भाव से भजन पर झूमते हुए देखकर वहां बैठे लोगों के साथ-साथ वीडियो देखने वालों की भी चेहरे मुस्कान आ जाती है.
Pata nahi kis roop mein aa kar Bhagwan aur Bhakt mil jaayenge 🙏🏻 pic.twitter.com/sIfWv55n1K
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) August 27, 2024
वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसे दिव्य संकेत के रूप में देखा और इसे ईश्वर की उपस्थिति का प्रत्यक्ष प्रमाण मानते हुए सोशल मीडिया पर साझा किया. इस वीडियो को देखते ही ऐसा महसूस होता है जैसे स्वयं भगवान ने बंदर के रूप में दर्शन दिए हों. कई लोगों ने इसे भगवान हनुमान की लीला के रूप में देखा और बंदर के इस दिव्य नृत्य को श्रद्धा के साथ देखा.
ये भी पढ़ें- Maharaj Anirudh Acharya Ji Video : 'दादा जी तो टपक जाएंगे...' अनिरुद्ध आचार्य जी ये कैसा बयान?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.किसी ने इसे चमत्कार कहा तो किसी ने इसे बंदर की मासूमियत और भक्ति भावना का अद्भुत उदाहरण बताया. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने भगवान राम और हनुमान जी की जयकार लगाई और अपने भक्ति भाव को प्रकट किया. कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर अपनी आध्यात्मिकता और भक्ति को और गहरा महसूस किया.