/newsnation/media/media_files/2025/02/04/0rtkpjH5NHg5FH8ZjW4B.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (instagram)
Wildlife Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के अनोखे और मजेदार वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शरारती बंदर घूमने आए पर्यटकों को चौंका देता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर बड़ी चालाकी से एक पर्यटक का मोबाइल छीन लेता है और तेजी से भाग जाता है. लेकिन इस बार मामला और भी दिलचस्प हो जाता है, क्योंकि बंदर सिर्फ फोन ही नहीं, बल्कि उसके साथ पावर बैंक भी उठा लेता है.
मोबाइल छीनकर भागा बंदर पर्यटक रह गए हैरान
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पर्यटक किसी पर्यटन स्थल पर घूम रहे होते हैं. तभी अचानक एक शरारती बंदर आता है और एक व्यक्ति के हाथ से झपट्टा मारकर उसका मोबाइल और पावर बैंक छीन लेता है. यह सब इतनी तेजी से होता है कि पर्यटक समझ ही नहीं पाते कि उनके साथ क्या हुआ. बंदर मोबाइल लेकर एक ऊंचे स्थान पर जाकर बैठ जाता है. पर्यटक उसे वापस पाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बंदर उनकी तरफ देखकर अजीबोगरीब मुंह बनाता है और डराने की कोशिश करता है. इस वजह से कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पाता कि उसके पास जाकर फोन वापस ले सके.
पावर बैंक में उलझा बंदर
हालांकि, कुछ ही देर बाद मामला और भी मजेदार हो जाता है. बंदर को जैसे ही पावर बैंक में कुछ दिलचस्प नजर आता है, वह मोबाइल को छोड़कर उसमें उलझ जाता है. वह पावर बैंक को ध्यान से देखने लगता है और उसके तारों को खींचने की कोशिश करता है. इसी बीच, मौका पाकर एक पर्यटक धीरे से जाकर मोबाइल उठा लेता है और दूर हट जाता है. इस घटना को देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो देख हंसी नहीं रोक पा रहे लोग
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “बंदर को लगा होगा कि पावर बैंक से फोन चार्ज करना है, लेकिन खुद ही चार्ज हो गया!” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “शायद बंदर को लगा कि पावर बैंक कोई खाने की चीज है, इसलिए वो उसे छोड़ने को तैयार नहीं था.”
बंदरों की शरारतें आम बात
इसमें कोई शक नहीं है कि बंदर कितने शरारती और चालाक होते हैं. खासकर पर्यटक स्थलों पर बंदर अकसर लोगों के सामान पर झपट्टा मारते हैं, और कई बार वे चिप्स, पानी की बोतल, टोपी या यहां तक कि चश्मा भी छीन लेते हैं. जैसे अकसर ऐसी घटनाएं मथूरा में देखने को मिलता है. ऐसे में आप किसी ऐसे स्थान पर जा रहे हैं, जहां बंदर ज्यादा हैं, तो सतर्क रहना जरूरी है. मोबाइल, कैमरा और खाने-पीने की चीजें हाथ में पकड़ने से बचें और बैग में ही रखें.
ये भी पढ़ें- पांच रुपये में हेलमेट, पेट्रोल पंप पर युवक के अनोखे आइडिया ने मचाया तहलका