/newsnation/media/media_files/2025/02/03/IDqseSjP0kVPqPkJJEJv.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सिर्फ पांच रुपये में हेलमेट बेचने का दावा कर रहा है. यह सुनकर किसी को भी यकीन नहीं होगा कि इतने कम दाम में कोई हेलमेट कैसे बेच सकता है, लेकिन जब इस मामले की असलियत सामने आई, तो सब चौंक गए. दरअसल, युवक हेलमेट बेच नहीं रहा, बल्कि पेट्रोल भरवाने के लिए रेंट पर दे रहा है, जिसके बदले में वह हर बाइक सवार से पांच रुपये वसूल रहा है.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक पेट्रोल पंप के बाहर बैठा है और जोर-जोर से चिल्ला रहा है, “पांच रुपये में हेलमेट लीजिए और पेट्रोल भरवाकर पैसा दीजिए.” वीडियो में कई लोग उसकी इस बात पर ध्यान देते हैं और कुछ तो उससे हेलमेट लेकर पेट्रोल भी भरवाते हैं.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में यह नियम लागू है कि अगर कोई बाइक सवार बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर आता है, तो उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. इस नियम के चलते कई बाइक सवारों को दिक्कत होती है, खासकर उन लोगों को जो जल्दबाजी में हेलमेट पहनना भूल जाते हैं.
नियम तोड़ने के बजाए निकाला हल
इस युवक ने इस नियम को देखते हुए एक अनोखा तरीका अपनाया. उसने अपने पास कुछ अतिरिक्त हेलमेट रख लिए और जब भी कोई बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आता, तो उसे पांच रुपये में हेलमेट उधार दे देता. बाइक सवार हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवा लेता और फिर हेलमेट वापस कर देता. इस दौरान युवक हर बार पांच रुपये चार्ज करता, जिससे उसे कुछ कमाई भी हो रही थी. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे ‘समझदारी भरा बिजनेस आइडिया’ बता रहे हैं. कुछ लोग युवक की चतुराई की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि लोगों को हेलमेट पहनने की आदत डालनी चाहिए, बजाय इसके कि वे ऐसे शॉर्टकट अपनाएं.
New business Idea unlock , soon richer than Ambani pic.twitter.com/PXhRj9L017
— Vishal (@VishalMalvi_) February 2, 2025
सुरक्षा नियमों का पालन जरूरी
बेशक युवक की यह तरकीब कई लोगों के लिए सुविधाजनक है, लेकिन असल मुद्दा यह है कि बाइक सवारों को हमेशा हेलमेट पहनने की आदत डालनी चाहिए. यह सिर्फ पेट्रोल भरवाने के लिए नहीं, बल्कि उनकी अपनी सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है.
इस अनोखी घटना से हमें यह सीख मिलती है कि नियमों से बचने की बजाय उन्हें अपनाने और समझने की जरूरत है. हेलमेट न सिर्फ चालान से बचने के लिए बल्कि जीवन की रक्षा के लिए भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें- बच्चों के पीठ पर चिपकाया गया पोस्टर, लोगों ने कहा- ‘वाह, क्या शानदार आइडिया!’