बंदर ने भगवान भोलेनाथ के सामने झुकाया सिर, फिर किया ऐसा काम, पुजारी और भक्तों ने जीत लिया दिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बंदर भगवान के दरबार में आय़ा होता है. इस बंदर को देखने के बाद आप भी एक पल के लिए चौंक जाएंगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बंदर भगवान के दरबार में आय़ा होता है. इस बंदर को देखने के बाद आप भी एक पल के लिए चौंक जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral monkey video with lord shiva

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया की दुनिया कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कभी कोई वीडियो चौंका देता है तो कभी कोई दृश्य दिल को छू जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने हजारों लोगों का ध्यान खींचा और भावुक भी कर दिया.

Advertisment

मानो प्रभु का छू रहा है चरण

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग के सामने एक बंदर पहुंचता है. पहले तो वह चारों ओर देखता है, लेकिन फिर जैसे ही शिवलिंग के पास आता है, वह सिर झुकाकर उसे छूता है मानो प्रभु को प्रणाम कर रहा हो. यह दृश्य इतना आत्मिक और अद्भुत है कि देखने वाला पल भर के लिए ठहर जाता है.

किसी ने बंदर को नहीं रोका

हालांकि, जब वीडियो को गौर से देखा गया तो पता चला कि बंदर असल में शिवलिंग पर चढ़ाया गया दूध पी रहा था. लेकिन इस दौरान जिस भावना ने लोगों का दिल जीता, वह था वहां मौजूद युवती और पुजारी का व्यवहार. न तो किसी ने बंदर को भगाया, न टोका. दोनों ने श्रद्धा और करुणा का अद्भुत संगम दिखाते हुए बंदर को शांति से दूध पीने दिया.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस दृश्य को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है. कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि यह सिर्फ आस्था नहीं, बल्कि इंसानियत और करुणा की भी मिसाल है.

कई यूजर्स ने लिखा, “शिव स्वयं करुणा के प्रतीक हैं, और इस मंदिर में जो भाव देखा गया, वह इसी बात का प्रमाण है.” भक्ति का रास्ता केवल इंसानों तक सीमित नहीं है, प्रकृति के जीव भी प्रभु की शरण में आते हैं. बस हमें उन्हें अपनाने का दिल चाहिए.

ये भी पढ़ें- मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता

Viral News Viral Video viral news in hindi Monkey Video monkey video viral viral monkey video
      
Advertisment