/newsnation/media/media_files/2025/07/09/viral-monkey-video-with-lord-shiva-2025-07-09-19-58-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कभी कोई वीडियो चौंका देता है तो कभी कोई दृश्य दिल को छू जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने हजारों लोगों का ध्यान खींचा और भावुक भी कर दिया.
मानो प्रभु का छू रहा है चरण
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग के सामने एक बंदर पहुंचता है. पहले तो वह चारों ओर देखता है, लेकिन फिर जैसे ही शिवलिंग के पास आता है, वह सिर झुकाकर उसे छूता है मानो प्रभु को प्रणाम कर रहा हो. यह दृश्य इतना आत्मिक और अद्भुत है कि देखने वाला पल भर के लिए ठहर जाता है.
किसी ने बंदर को नहीं रोका
हालांकि, जब वीडियो को गौर से देखा गया तो पता चला कि बंदर असल में शिवलिंग पर चढ़ाया गया दूध पी रहा था. लेकिन इस दौरान जिस भावना ने लोगों का दिल जीता, वह था वहां मौजूद युवती और पुजारी का व्यवहार. न तो किसी ने बंदर को भगाया, न टोका. दोनों ने श्रद्धा और करुणा का अद्भुत संगम दिखाते हुए बंदर को शांति से दूध पीने दिया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस दृश्य को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है. कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि यह सिर्फ आस्था नहीं, बल्कि इंसानियत और करुणा की भी मिसाल है.
कई यूजर्स ने लिखा, “शिव स्वयं करुणा के प्रतीक हैं, और इस मंदिर में जो भाव देखा गया, वह इसी बात का प्रमाण है.” भक्ति का रास्ता केवल इंसानों तक सीमित नहीं है, प्रकृति के जीव भी प्रभु की शरण में आते हैं. बस हमें उन्हें अपनाने का दिल चाहिए.
ये भी पढ़ें-मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता