/newsnation/media/media_files/2025/10/13/viral-news-9-2025-10-13-22-42-22.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने हर किसी का दिल छू लिया है. इस वायरल वीडियो में एक बंदर भगवान बजरंग बली की मूर्ति के सामने भावुक होता दिखाई देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर अपने छोटे-से हाथों में फूलों की माला लेकर आता है और श्रद्धा भाव से बजरंग बली की मूर्ति को पहनाता है. इसके बाद वह वहीं बैठकर हाथ जोड़ लेता है, मानो ध्यान में लीन हो गया हो.
जब जानवर भी हो भगवान के भक्त
यह दृश्य इतना भावनात्मक है कि देखने वाला हर व्यक्ति कुछ पल के लिए रुककर सोच में पड़ जाता है. कई लोग इस वीडियो को भक्ति की सच्ची मिसाल बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूज़र्स इसे शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि ये है असली भक्ति, जब जानवर भी भगवान के चरणों में सिर झुकाएं.
ऐसे बन जाते हैं एआई से वीडियो
हालांकि, जब इस वीडियो की सच्चाई सामने आई, तो लोगों की हैरानी दोगुनी हो गई. दरअसल, यह वीडियो असली नहीं बल्कि AI की मदद से बनाया गया है. विजुअल्स इतने रियलिस्टिक हैं कि पहली नजर में कोई भी इसे असली घटना मान ले. एआई तकनीक से तैयार इस वीडियो में बंदर के हाव-भाव और हरकतें पूरी तरह कंप्यूटर-जनित हैं.
बता दें कि आजकल एआई जनरेटिव टूल्स इतने उन्नत हो चुके हैं कि वे किसी भी काल्पनिक दृश्य को पूरी तरह यथार्थ जैसा बना सकते हैं. इंसान, जानवर या धार्मिक भावनाओं से जुड़े वीडियो अब इतने वास्तविक लगते हैं कि असलियत और आभासी दुनिया के बीच फर्क कर पाना मुश्किल हो गया है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है. कुछ लोग इसे अद्भुत बता रहे हैं, जबकि कई यूज़र्स एआई पर आश्चर्य जता रहे हैं कि “तकनीक अब भक्ति को भी डिजिटल रूप दे रही है.”
ये भी पढ़ें- दादी का स्टंट करते हुए वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों नहीं हुआ यकीन