दादी का स्टंट करते हुए वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों नहीं हुआ यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक दादी तेजी से बाइक चलाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक दादी तेजी से बाइक चलाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral stunt video (7)

दादी का स्टंट वीडियो वायरल Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया है. इस वायरल वीडियो में एक बुज़ुर्ग महिला सुपर बाइक पर स्टंट करती हुई नजर आ रही है. सफेद बालों वाली यह महिला हेलमेट पहनकर बड़ी तेज रफ्तार में बाइक चलाती है और फिर सड़क पर खतरनाक स्टंट करती दिखाई देती है. वीडियो देखने वाले लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे आखिर इतनी उम्र में कोई महिला इतनी स्पीड से बाइक कैसे चला सकती है?

Advertisment

दादी तो प्रोफेशनल निकली

वीडियो में यह बुजुर्ग महिला प्रोफेशनल बाइकर्स की तरह बैलेंस बनाए रखती है, फिर बाइक को तेज मोड़ते हुए स्टंट करती है. कैमरे के सामने उसकी आत्मविश्वास भरी मुस्कान और एक्सपर्ट जैसी राइडिंग देखकर लोगों ने इसे इंस्पायरिंग वीडियो बताया. कुछ यूजर्स ने लिखा कि ये तो भारत की सुपर दादी हैं वहीं कई लोगों ने इसे रॉकिंग ग्रैंडमा कहते हुए शेयर किया.

तो क्या ये रियल वीडियो है? 

लेकिन, जब इस वीडियो की असली सच्चाई सामने आई, तो सब हैरान रह गए. असल में यह वीडियो एआई से बनाया गया है. यानी बुज़ुर्ग महिला वास्तव में बाइक नहीं चला रही थीं, बल्कि पूरी क्लिप जनरेटिव एआई टूल्स की मदद से बनाई गई है. एडिटिंग और विज़ुअल इफेक्ट्स इतने रियलिस्टिक हैं कि पहली नज़र में यह असली लगती है. आजकल एआई वीडियो जनरेशन इतनी एडवांस हो चुकी है कि किसी भी चेहरे या उम्र को रियलिस्टिक एनिमेशन में बदला जा सकता है. यही वजह है कि लोग इन वीडियो को असली मान लेते हैं.

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

फिलहाल, यह “सुपर बाइक दादी” वाला वीडियो इंटरनेट पर लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इसे देखकर हैरानी और उत्सुकता दोनों जता रहे हैं. कुछ इसे “तकनीक का कमाल” कह रहे हैं तो कुछ “रियलिटी और फेक के बीच की पतली रेखा” पर चर्चा कर रहे हैं.

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसे वीडियो भले मनोरंजन के लिए हों, लेकिन इनके ज़रिए गलतफहमी भी फैल सकती है. इसलिए किसी भी वायरल वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांचें क्योंकि आज के दौर में एआई की कल्पना भी हकीकत जैसी दिखती है.

ये भी पढ़ें- वायरल हुआ कोबरा का त्रिशूल बनाता वीडियो, देख लोग बोले- 'ये तो चमत्कार है'

stunt video stunt stunt video trending stunt video viral viral stunt video today Viral Stunt Video Bike Stunt Video Stunt Video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment