वायरल हुआ कोबरा का त्रिशूल बनाता वीडियो, देख लोग बोले- 'ये तो चमत्कार है'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप को त्रिशुल बनाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप को त्रिशुल बनाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL COBRA VIDEO (6)

वायरल वीडियो Photograph: (ig)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में एक कोबरा सांप को दिखाया गया है, जो धीरे-धीरे अपने फन और शरीर को मोड़ते हुए भगवान शिव के शस्त्र ‘त्रिशूल’ का आकार बनाता नजर आता है. वीडियो देखने वाले लोग इसे “चमत्कार” और “नागदेवता का आशीर्वाद” कह रहे हैं.

Advertisment

कैसे सांप बना सकता है ये वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोबरा धीरे-धीरे अपना शरीर इस तरह मोड़ता है कि त्रिशूल का प्रतीक बन जाता है. कुछ सेकंड के लिए उसका फन बीच में ऊपर उठता है, जो त्रिशूल के मध्य भाग जैसा दिखता है, जबकि दोनों ओर की हरकतें त्रिशूल के बाहरी किनारों जैसी प्रतीत होती हैं. यह दृश्य इतना वास्तविक लगता है कि पहली नजर में कोई भी इसे सच्चा मान बैठे.

आज भी लोग कहते हैं नागदेवता

ग्रामिण इलाकों में लोग इस वीडियो को धार्मिक मान्यता से जोड़ रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि यह भगवान शिव के प्रति नागदेवता की भक्ति का प्रतीक है. कुछ ने तो इसे “शिव का चमत्कार” बताते हुए शेयर किया है.

तो क्या ये रियल में नहीं हुआ?

लेकिन, जब इस वीडियो की सच्चाई सामने आई, तो हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, यह वीडियो वास्तविक नहीं है, बल्कि AI की मदद से बनाया गया है. वीडियो जनरेटिव एआई टूल से तैयार किया गया विजुअल है, जिसमें कंप्यूटर तकनीक के ज़रिए कोबरा को त्रिशूल का आकार बनाते हुए दिखाया गया है. विशेषज्ञों ने बताया कि इस तरह के वीडियो आजकल डीपफेक और एआई मॉडल्स की मदद से बड़ी आसानी से बनाए जा सकते हैं, जो असली लगते हैं लेकिन पूरी तरह कृत्रिम होते हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे “भक्ति का संकेत” कह रहे हैं, तो कुछ इसे “एआई का कमाल” बता रहे हैं. फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोगों को यह एहसास भी करा रहा है कि आजकल तकनीक इतनी विकसित हो चुकी है कि वह किसी भी काल्पनिक दृश्य को पूरी तरह वास्तविक बना सकती है. इसलिए विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं. किसी भी वायरल वीडियो को सच मानने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांचें.

ये भी पढ़ें- 'पढ़ने के लिए छत नहीं है, बारिश में घर जाना पड़ता है', बच्ची के इस वीडियो ने दिया झकझोर

lord-shiva Viral cobra video cobra video cobra video viral king cobra video
Advertisment