/newsnation/media/media_files/2025/03/20/FepuCYV0swQOHmPMK1YC.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मेट्रो स्टेशन पर एक युवक और कुछ युवतियों के बीच हुई घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कुछ युवतियों को देखकर इशारे करने लगता है, जिस पर लड़कियां हंसती हैं, लेकिन अगले ही पल जो होता है, वह सबको हैरान कर देता है.
युवती को जड़ दिया थप्पड़
वीडियो में दिख रहा है कि युवक जैसे ही युवतियों के पास पहुंचता है, तभी उनमें से एक युवती अचानक उसे खींचकर जोरदार थप्पड़ मार देती है. यह सब देखकर वहां मौजूद लोग भी चौंक जाते हैं. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि युवती ने युवक को थप्पड़ क्यों मारा और इसके पीछे की असली वजह क्या थी.
क्या युवक ने किया थी बदतमीजी?
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. कई लोग युवती के पक्ष में बोल रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर युवक किसी तरह की बदतमीजी कर रहा था, तो उसे सबक मिलना ही चाहिए. वहीं, कुछ लोग इसे पब्लिक में मारपीट करने का गलत तरीका बता रहे हैं और कह रहे हैं कि कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.
क्या है ये प्रैंक वीडियो?
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली मेट्रो स्टेशन की है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं. कुछ इसे प्रैंक वीडियो बता रहे हैं, तो कुछ इसे एक असली घटना मानकर बहस कर रहे हैं. फिलहाल, इस वीडियो की सच्चाई को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है.
ये भी पढ़ें- लोन रिकवरी करने गए बैंक कर्मचारी से महिला को हुआ इश्क, पति को छोड़ कर रचा ली शादी