/newsnation/media/media_files/2025/04/21/6gPmHorFwGS3kPgco52A.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो हर किसी को मुस्कुराने पर मजबूर कर रहा है. यह वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन का है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स 90 के दशक के मशहूर गाने ‘सोचेंगे तुम्हें प्यार करें के नहीं’ को अपनी सुरीली आवाज में गाते नजर आ रहे हैं. उनकी गायकी में ऐसी लय और भावनाएं हैं कि ट्रेन का पूरा माहौल ही संगीतमय हो गया.
कोच की दीवार बना म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति बड़े ही सुकून और दिल से गा रहे हैं, जबकि ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री ताल देकर उनका साथ दे रहे हैं. कोई कोच की दीवारों पर थपथपा कर बीट बना रहा है तो कोई मुस्कुराते हुए इस खुशनुमा पल का आनंद ले रहा है. कुछ लोग इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद करने से भी नहीं चूके.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस छोटे से वीडियो क्लिप ने इंटरनेट पर लोगों के दिल छू लिए हैं. यूजर्स का कहना है कि मुंबई जैसे तेज रफ्तार शहर में जहां हर कोई अपने काम में व्यस्त है, वहां ऐसे पल किसी सुकून से कम नहीं होते. लोगों ने इस पल को “दिल को सुकून देने वाली थैरेपी” बताया और कहा कि ऑफिस या काम से लौटते वक्त अगर ऐसे पल मिल जाएं, तो दिनभर की थकान खुद-ब-खुद उतर जाती है.
वीडियो पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि वो भी चाहते हैं कि उनकी किसी यात्रा में ऐसा ही खूबसूरत अनुभव मिले. कुछ ने बुजुर्ग की तारीफ करते हुए कहा कि उनके जैसे कलाकारों को और प्लेटफॉर्म मिलने चाहिए. यह वीडियो न सिर्फ एक म्यूजिकल मोमेंट है, बल्कि यह भी दिखाता है कि इंसानियत और भावनाएं आज भी जिंदा हैं, बस देखने वाली नजर होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- वायरल हुआ भगवान शिव और मां पार्वती की पहाड़ी पर उकेरी गई भव्य मूर्ति का वीडियो