/newsnation/media/media_files/2025/03/25/ckHPCHN3cYoaRqLPwOTL.jpg)
नेहा कक्कड़ वायरल वीडियो मेलबर्न Photograph: (X)
Melbourne Neha Kakkar Crying Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ नजर आ रही हैं. नेहा कक्कड़ दर्शकों के सामने रोती नजर आ रही हैं, इतना ही नहीं वह दर्शकों से माफी भी मांग रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ की ट्रोलिंग भी शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स नेहा कक्कर को लेकर अजीबोगरीब रिप्लाई कर रहे हैं.
ये इंडियन आइडल नहीं है
दरअसल, नेहा कक्कड़ का म्यूजिक कॉन्सर्ट मेलबर्न में था, जहां वह तीन घंटे देरी से पहुंचीं, जिसके बाद बवाल मच गया. जैसे ही नेहा कक्कड़ स्टेज पर आईं, दर्शकों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया और जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर नेहा रो रही होती हैं, तभी पीछे से वीडियो बना रहा है,
युवक कहता है कि ये भारत नहीं है, यहां से वापस जाओ और आराम करो. इस दौरान नेहा कहती हैं कि मुझे खुद बुरा लग रहा है कि आप इतने देर से वेट कर रहे हैं, लेकिन इन सबक बावजूद भी दर्शक एक नहीं सुनने को तैयार हैं. दर्शक खूब लताड़ लगा रहे हैं. दर्शक कह रहे हैं कि ये इंडियन आइडल नहीं है. हालांकि, नेहा स्टेज से लगातार दर्शकों से माफी मांग रही होती हैं. वीडियो देख कह सकते हैं कि पूरे दर्शकों के बीच रोश काफी है.
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर को लेकर दिया बयान, कहा- भारत से कई बार छीना गया है उसका हक
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर नेहा को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. कुछ यूजर्स ने कहा कि ये गजब की एक्टिंग बाज है, तो वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि दर्शकों की बात में दम है, उन्होंने पैसा दिया है तो इतना क्यों वेट करेंगे? कुछ यूजर्स ने नेहा को सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
"Neha Kakkar broke down in tears on stage at her Melbourne concert, apologizing to fans after facing their anger for arriving late."
— Hardik Shah (@Hardik04Shah) March 25, 2025
Is she really crying or is this her drama? Tell us your opinion in the comments.#NehaKakkar#Melbourne#Apology#CryingonStagepic.twitter.com/USIsUbrsNG
ये भी पढ़ें- ‘छावा’ 'स्त्री 2' के कलेक्शन से बस कुछ कदम दूर, विक्की कौशल की फिल्म बनी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट