/newsnation/media/media_files/2025/11/05/mayor-zoharan-mamdani-rajnigandha-moment-2025-11-05-18-28-40.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में इतिहास रचते हुए जोहरन ममदानी ने मेयर चुनाव जीत लिया है. 34 वर्षीय ममदानी न्यूयॉर्क के पहले भारतीय मूल और मुस्लिम मेयर बन गए हैं. भारतीय फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे जोहरन ने इस चुनाव में पूर्व न्यूयॉर्क स्टेट गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस सिल्वा को मात दी. उनकी जीत न सिर्फ राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है, बल्कि भारतीय प्रवासियों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण भी बन गई है.
नुवन को खिलाते हैं रजनीगंधा
लेकिन ममदानी की चर्चा सिर्फ जीत तक सीमित नहीं रही. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे चुनाव प्रचार के दौरान सड़क किनारे अमेरिकी इंफ्लुएंसर निकोलस नुवन से बात करते दिखाई दिए. वीडियो में ममदानी अपनी कार से उतरते हैं और जब नुवन उनसे पूछते हैं कि उन्होंने कुछ खाया या नहीं, तो ममदानी मुस्कुराते हुए कहते हैं, “हां, आज चिकन शावरमा खाया.”
स्वाद तो काफी बेहतर है
इसके बाद ममदानी अपनी जेब से रजनीगंधा का पैकेट निकालते हैं और कहते हैं, “अब मैं ये भी बहुत खाने लगा हूं… ये मिंट जैसा है.” उन्होंने नुवन को भी पेश किया. नुवन ने चखने के बाद कहा, “वाह, ये तो परफ्यूम खाने जैसा लग रहा है, लेकिन स्वाद अच्छा है.” इस पर ममदानी ने मज़ाकिया लहजे में जवाब दिया, “परफ्यूम जो खाया जा सके.”
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह हल्का-फुल्का पल इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. भारतीय यूज़र्स ने इस वीडियो को बड़े चाव से शेयर किया और मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने लिखा, “अब रजनीगंधा का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर मिल गया,” तो किसी ने कहा, “इंडियन टच हर जगह.” राजनीतिक तौर पर ममदानी ने अपने कैंपेन में छोटे कारोबारियों की आर्थिक मुश्किलों और शहर में बढ़ती महंगाई को प्रमुख मुद्दा बनाया. उन्होंने कहा था कि न्यूयॉर्क को अब ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो ग्राउंड रियलिटी को समझे. उनकी यह ऐतिहासिक जीत न केवल भारतीय समुदाय के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि अमेरिका की राजनीति में बहुसांस्कृतिक स्वीकार्यता की नई मिसाल भी पेश करती है.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश पुलिस का खुलासा: अल्पसंख्यकों पर हमले राजनीति से प्रेरित, अंतरिम सरकार पर सवाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us