/newsnation/media/media_files/2025/04/24/3WDXOmzw5oBAjgDqhw4x.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग हो गया है. इस वीडियो में एक बड़े से हॉल में कई टॉयलेट सीट्स एक लाइन में लगी हुई दिखाई दे रही हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें किसी भी टॉयलेट के बीच कोई दीवार नहीं है. ये पूरा सेटअप ऐसा लग रहा है जैसे किसी प्रदर्शनी या अस्थायी निर्माण का हिस्सा हो, लेकिन इसकी असलियत क्या है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.
आखिर ऐसा क्यों बना टॉयलेट?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े हॉल में दर्जनों टॉयलेट सीट्स एक सीध में लगी हुई हैं. न कोई पार्टिशन, न कोई दरवाजा, और न ही कोई गोपनीयता का ध्यान रखा गया है. सिर्फ ओपन स्पेस में शौचालय की सीटें रख दी गई हैं. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.
ये भी पढ़ें-होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
ऐसा कारनामा देख यूजर्स कैसे रिएक्ट किए
कुछ यूज़र्स ने इसे एक मजाकिया वीडियो मानते हुए कहा, “ये कैसा ओपन माइंडेड टॉयलेट है.” वहीं एक यूज़र ने चुटकी ली, “ये तो सोशल बोंडिंग बढ़ाने वाला टॉयलेट लगता है.” कुछ लोगों ने तो इसे ‘मॉडर्न आर्ट’ या ‘कंस्ट्रक्शन फेल’ तक कह दिया.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो किस जगह का है और इसका उद्देश्य क्या है. कुछ लोगों का मानना है कि यह कोई निर्माणाधीन सार्वजनिक टॉयलेट है, जिसमें अभी पाटिशन और दीवारें नहीं डाली गई हैं.
इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्या यह वास्तुशिल्प की भूल है, या फिर किसी सामाजिक संदेश देने की कोशिश?
एक बात तय है, इस वीडियो ने इंटरनेट पर न सिर्फ हंसी का माहौल बनाया है, बल्कि यह भी दिखा दिया है कि एक छोटी सी चीज़ भी कैसे वायरल होकर लोगों का ध्यान खींच सकती है.
ये भी पढ़ें-तो अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने युवक को ऐसे लगाई रंग, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो