/newsnation/media/media_files/2025/08/09/viral-video-khan-sir-2025-08-09-20-52-12.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
आज पूरे देश में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. घर-घर में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं भाइयों ने भी बहनों को तोहफे देकर जीवनभर रक्षा का वचन दोहराया. इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी राखी से जुड़े कई अनोखे और भावनात्मक वीडियो वायरल होते रहे.
खान सर के हाथों में इतनी राखियां
इन्हीं में से एक वीडियो ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा और वह वीडियो था पटना के मशहूर शिक्षक खान सर का. वीडियो में खान सर अपने दोनों हाथों में बंधी हुई अनगिनत राखियां दिखाते नजर आ रहे हैं. राखियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि देखने वालों ने मजाक में कहा, अगर भारत में किसी एक व्यक्ति के हाथ में सबसे ज्यादा राखियां बंधने का कोई रिकॉर्ड है, तो वह शायद खान सर के नाम होना चाहिए.
हर साल मिलता है ऐसा नजारा
खास बात यह है कि यह नजारा हर साल रक्षा बंधन पर देखने को मिलता है. दरअसल, खान सर की कोचिंग में बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ाई करती हैं, और वे उन्हें भाई के रूप में मानती हैं. इसी वजह से हर साल रक्षा बंधन पर उनकी कोचिंग में राखी बांधने का सिलसिला सुबह से शाम तक चलता रहता है. छात्राएं अपने गुरु और भाई समान खान सर की कलाई पर राखी बांधकर गर्व महसूस करती हैं, वहीं खान सर भी सभी को मिठाई खिलाते हैं और सेवा भाव से उनका सम्मान करते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया यूज़र्स ने तो यहां तक लिख दिया कि “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में खान सर का नाम जरूर दर्ज होना चाहिए. रक्षा बंधन के इस मौके पर जहां एक ओर देशभर में भाई-बहन के रिश्ते को मनाने का जश्न था, वहीं खान सर का यह वीडियो इस त्यौहार की खूबसूरती और भी बढ़ा गया. यह सिर्फ राखी का बंधन नहीं, बल्कि गुरु-शिष्य और भाई-बहन के रिश्ते का अनोखा संगम था, जिसने लाखों लोगों को भावुक कर दिया.
भारत में सबसे ज़्यादा राखियाँ बंधवाने का रिकॉर्ड शायद खान सर के पास ही बरकरार है आज भी।#RakshaBandhanpic.twitter.com/33K2b7e3mW
— Ashwini Yadav (@iamAshwiniyadav) August 9, 2025
ये भी पढ़ें- मुस्लिम होने के बावजूद इब्राहिम अली खान ने मनाया रक्षाबंधन, बहन सारा ने बांधी राखी