/newsnation/media/media_files/2025/06/04/R2EmpcRJDM6enxEcwUOy.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
IPL सीजन 18 में 18 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की आंखें नम हो गईं. लेकिन इस जश्न के बीच एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है.
बेंगलुरू में विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़
बुधवार को आरसीबी की टीम जब बेंगलुरू पहुंची तो विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में फैन्स इस परेड को देखने के लिए पहुंचे, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अचानक भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. यह संख्या और भी बढ़ सकती है.
सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें भगदड़ की भयावहता साफ देखी जा सकती है. कुछ वीडियो में लोग खून से सने दिखाई दे रहे हैं, तो कहीं घायल लोगों को सीपीआर दिया जा रहा है. कुछ को बेहोशी की हालत में स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा है.
"JUST DON'T GO. IT'S DANGEROUS."
— Cricket.com (@weRcricket) June 4, 2025
RCB fans outside Chinnaswamy reveal stampede like situation 👀 pic.twitter.com/uM2EFD0wb6
सीएम सिद्धारमैया ने घायलों से की मुलाकात
घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. वहीं, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बताया कि पुलिस से बातचीत चल रही है और मौतों की सही संख्या का इंतजार है.
Bengaluru shaken by tragedy. 🚨 🚨
— Hinduism_and_Science (@Hinduism_sci) June 4, 2025
7 people de@d, 15 injured in a horrific stampede-like situation near Chinnaswamy Stadium.
Prayers up for the injured and strength to the families. 🙏
#chinnaswamystadium चिन्नास्वामी स्टेडियम #Stampedepic.twitter.com/nsrp2XYZyJ
ये भी पढ़ें- क्यों आरसीबी की जीत के जश्न में मचा मातम, प्रत्यक्षदर्शियों ने खुद बताई वजह
विपक्ष ने सरकार पर लगाए आरोप
घटना के बाद विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बिना किसी ठोस तैयारी के इतनी बड़ी भीड़ को बुलाना सरकार की जिम्मेदारी थी. विपक्ष ने इस भगदड़ की जवाबदेही कांग्रेस सरकार पर तय की है. RCB की ऐतिहासिक जीत के जश्न में जोश इस कदर हावी हुआ कि जश्न मातम में बदल गया. यह हादसा एक बार फिर भीड़ नियंत्रण और प्रशासनिक तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
🚨Scary visuals emerging from Bengaluru — a stampede during celebrations has reportedly left several injured and a few dead. The situation appears critical. pic.twitter.com/awNTLEzrqo
— BALA (@erbmjha) June 4, 2025
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में विदेशी नागरिक ने बोला 'जय हिंद', देख पाकिस्तानियों के उड़े होश!