Bangalore stampede: भगदड़ से सामने आए कई दर्दनाक वीडियो, देख कांप जाएगी रूह

Bangalore stampede: आईपीएल सीजन 18 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 18 साल बाद पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.

Bangalore stampede: आईपीएल सीजन 18 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 18 साल बाद पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral videos Bangalore stampede news

वायरल वीडियो Photograph: (X)

IPL सीजन 18 में 18 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की आंखें नम हो गईं. लेकिन इस जश्न के बीच एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है.

Advertisment

बेंगलुरू में विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़

बुधवार को आरसीबी की टीम जब बेंगलुरू पहुंची तो विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में फैन्स इस परेड को देखने के लिए पहुंचे, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अचानक भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. यह संख्या और भी बढ़ सकती है.

सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें भगदड़ की भयावहता साफ देखी जा सकती है. कुछ वीडियो में लोग खून से सने दिखाई दे रहे हैं, तो कहीं घायल लोगों को सीपीआर दिया जा रहा है. कुछ को बेहोशी की हालत में स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा है.

सीएम सिद्धारमैया ने घायलों से की मुलाकात

घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. वहीं, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बताया कि पुलिस से बातचीत चल रही है और मौतों की सही संख्या का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- क्यों आरसीबी की जीत के जश्न में मचा मातम, प्रत्यक्षदर्शियों ने खुद बताई वजह

विपक्ष ने सरकार पर लगाए आरोप

घटना के बाद विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बिना किसी ठोस तैयारी के इतनी बड़ी भीड़ को बुलाना सरकार की जिम्मेदारी थी. विपक्ष ने इस भगदड़ की जवाबदेही कांग्रेस सरकार पर तय की है. RCB की ऐतिहासिक जीत के जश्न में जोश इस कदर हावी हुआ कि जश्न मातम में बदल गया. यह हादसा एक बार फिर भीड़ नियंत्रण और प्रशासनिक तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में विदेशी नागरिक ने बोला 'जय हिंद', देख पाकिस्तानियों के उड़े होश!

rcb Stampede bangalore bangalore team bangalore stampede
      
Advertisment