/newsnation/media/media_files/2025/06/04/MxPaFiq7jz7khd40QeZn.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर आए दिन पाकिस्तान से कई चौंकाने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, जो या तो वहां की हकीकत बयां करते हैं या फिर किसी मजेदार स्थिति को दिखाते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी नागरिक पाकिस्तान में चाय पीते हुए भारत की तारीफ कर रहा है और “जय हिंद” तक कह देता है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं.
वीडियो में क्या है खास?
इस वायरल वीडियो में एक विदेशी नागरिक पाकिस्तान की एक दुकान पर बैठकर चाय पी रहा है. तभी वहां बैठा एक पाकिस्तानी युवक उससे मजाकिया अंदाज में कहता है – “प्लीज स्पीक, टी इज फैंटास्टिक.” इस पर विदेशी नागरिक तुरंत मुस्कुराता है और जवाब देता है . “ये इंडिया के लिए बोल रहे हो न? इंडिया की चाय तो शानदार होती है.”
इतना ही नहीं, बातचीत के दौरान वह जोर से “जय हिंद” भी बोल देता है.वीडियो की टाइमिंग भले ही पुरानी हो, लेकिन इसकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है. ये वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
यूजर्स के रिएक्शन ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बेहद दिलचस्प हैं. एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान की हालत अब पूरी दुनिया को समझ में आ गई है.” वहीं एक अन्य ने कहा, “दुनिया भर के लोग अब पाकिस्तान की फजीहत करेंगे.”
कुछ लोगों ने लिखा कि जब पाकिस्तान के साथ बुरा होता है, तो कोई दुख नहीं होता क्योंकि यह उसी का नतीजा है. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, “हिंदुस्तान और पाकिस्तान की तुलना ही नहीं की जा सकती, इंडिया की ताकत पूरी दुनिया जानती है,”
ये वीडियो सिर्फ एक चाय की बातचीत भर नहीं है, बल्कि इसमें कहीं न कहीं पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय साख और भारत की छवि का फर्क साफ दिखता है. जब एक विदेशी नागरिक खुलेआम “जय हिंद” कहता है, तो यह सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का संकेत भी है.
ये भी पढ़ें- जंगल में हुआ पहली बार शेर, बाघ और भालू की रेस, सामने आया वीडियो!