/newsnation/media/media_files/2025/06/28/viral-boy-2025-06-28-21-01-42.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक युवक दिखाई देता है, जिसके तीन हाथ और केवल एक ही पैर है. हैरान करने वाली बात ये है कि उसके एक पैर की जगह एक हाथ जुड़ा हुआ नजर आता है. युवक वीडियो में अपनी कहानी भी सुनाता है और दावा करता है कि वह इसी हालत में जन्मा है. वीडियो को देखकर बहुत से लोग हैरानी में पड़ गए हैं. कुछ इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे मेडिकल साइंस का अजूबा बता रहे हैं. लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है.
असलियत क्या है?
डिजिटल एक्सपर्ट्स और वीडियो एडिटिंग से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से एडिटेड है और इसे खास तौर पर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) या वीएफएक्स (VFX) तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है.
ऐसे वीडियो का मकसद होता है कि सोशल मीडिया पर अधिक व्यूज, लाइक्स और शेयर बटोरना. वीडियो में जो शारीरिक संरचना दिखाई गई है, वह जैविक रूप से संभव नहीं है. चिकित्सा जगत में ऐसे दुर्लभ मामलों में दो हाथ या अतिरिक्त अंगों की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन पैर की जगह हाथ होना और तीन-तीन हाथ होना महज कल्पना है.
क्यों बनाए जाते हैं ऐसे वीडियो?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि अब कई कंटेंट क्रिएटर्स फर्जी, अजीबोगरीब और झूठे वीडियो बनाकर सनसनी फैलाने की कोशिश करते हैं. इनमें से अधिकतर वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाए जाते हैं और इतनी सफाई से एडिट किए जाते हैं कि आम दर्शक असली-नकली का फर्क नहीं कर पाता.
यह वीडियो भले ही पहली नजर में आपको चौंका दे, लेकिन इसकी सच्चाई सिर्फ एक तकनीकी छलावा है. ऐसे कंटेंट को सच मानकर शेयर करने से बचें और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हर चीज की जांच जरूर करें.
ये भी पढ़ें- कुत्तों ने बच्चे पर किया आत्मघाती हमला, वीडियो सामने आया