कुत्तों ने बच्चे पर किया आत्मघाती हमला, वीडियो सामने आया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे के ऊपर कुत्ते अटैक कर देते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे के ऊपर कुत्ते अटैक कर देते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
dog attack video viral

कुत्तों के अटैक का वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक बार फिर कुत्तों के हमले का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा गली से गुजर रहा होता है, तभी अचानक झुंड में मौजूद कुत्ते उस पर टूट पड़ते हैं. यह हमला इतना खतरनाक था कि कुछ ही सेकेंड में बच्चा जमीन पर गिर जाता है.

Advertisment

जैसे ही बच्चे की चीखें सुनाई देती हैं, सामने घर से दो महिलाएं दौड़कर आती हैं और बच्चे को बचाने की कोशिश करती हैं. हालांकि, वीडियो में ये साफ नहीं हो पाया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित बचा या नहीं.

आए दिन देखने को मिलते हैं ऐसे मामले

वीडियो देखने के बाद लोगों ने गुस्से और चिंता दोनों जाहिर की है. कुछ यूज़र्स ने सवाल उठाए कि आखिर इन आवारा कुत्तों पर लगाम कब लगेगी? तो वहीं कई लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं. ये कोई पहला मामला नहीं है जब आवारा कुत्तों ने बच्चों या बुजुर्गों को निशाना बनाया हो. ऐसे वीडियो अब आम हो चुके हैं, जो अक्सर दिल्ली, लखनऊ, भोपाल या अन्य शहरों की गलियों से सामने आते रहते हैं.

दुनिया में आधा लाख लोग मरते हैं 

अगर आंकड़ों पर नज़र डालें, तो तस्वीर और भी डरावनी नजर आती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल पूरी दुनिया में करीब 59,000 लोगों की मौत रेबीज की वजह से होती है. इनमें से करीब 20,000 मौतें सिर्फ भारत में होती हैं यानी लगभग एक-तिहाई.

भारत में कुत्तों का आतंक खतरनाक

सरकारी आंकड़े बताते हैं कि साल 2021 में भारत में 17 लाख से ज़्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा था. ये संख्या 2022 में बढ़कर 21 लाख हो गई और 2023 में रिकॉर्ड 30 लाख से अधिक लोगों को कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आईं. इन आंकड़ों से साफ है कि देश में आवारा कुत्तों की समस्या तेजी से विकराल रूप ले रही है.

सरकार करना चाहिए फोकस

ज़रूरत है कि स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और पशु कल्याण विभाग मिलकर इस पर ठोस कार्रवाई करें. नहीं तो आने वाले दिनों में हालात और भी बदतर हो सकते हैं. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर उस सच्चाई को उजागर कर दिया है, जिसे आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है कि गली-मोहल्लों में घूमते कुत्ते अब सिर्फ परेशानी नहीं, बल्कि जानलेवा खतरा बनते जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- मां हैं तो मत करिएगा ऐसी गलती, सेल्फी के चक्कर में हुआ ऐसा कांड

Dog attack news dog attack viral news in hindi Viral Video Viral News
Advertisment