/newsnation/media/media_files/2025/07/29/viral-person-molested-video-2025-07-29-15-21-31.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. इस वीडियो में एक युवती अपने साथ हुई शर्मनाक हरकत को रिकॉर्ड करके सार्वजनिक करती है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है.
कोहनी से करता है बदमाशी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती बस में सफर कर रही होती है. उसके बगल की सीट पर एक अधेड़ उम्र का शख्स बैठा होता है. थोड़ी देर बाद वो शख्स बेहद शर्मनाक हरकत करता है. वह अपनी कोहनी से चुपचाप युवती के शरीर को बार-बार टच करता है. युवती इस हरकत को महसूस कर लेती है, लेकिन वह घबराने या शोर मचाने की बजाय, बेहद समझदारी और हिम्मत के साथ उस व्यक्ति की हरकत का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर देती है.
शख्स बार-बार करता है ऐसी हरकत
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वह व्यक्ति बार-बार अपनी कोहनी को युवती की ओर बढ़ाता है, जिससे साफ जाहिर होता है कि यह कोई गलती या संयोग नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई हरकत है. युवती का ये साहसी कदम अब सोशल मीडिया पर लोगों के लिए मिसाल बन गया है.
वीडियो देखने के बाद हर किसी ने जताई हैरानी
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, लोगों ने गुस्से में प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. हजारों यूजर्स ने इस हरकत की निंदा की और उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं, बहुत से लोगों ने युवती की तारीफ करते हुए कहा कि उसने जिस तरह चुपचाप उस शख्स को एक्सपोज किया, वो काबिले तारीफ है.
ये घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं की सुरक्षा आज भी एक गंभीर मुद्दा बनी हुई है. लेकिन ऐसी बहादुर युवतियां समाज को ये संदेश दे रही हैं कि अब महिलाएं चुप नहीं बैठेंगी. वे हर गलत को एक्सपोज करेंगी, और इंसाफ की लड़ाई खुद लड़ेंगी.
ये भी पढ़ें- खेल-खेल में बच्चे ने कोबरा को चबा डाला, फिर कर दिए दो टुकड़े, नहीं हो रहा है यकीन ना?