/newsnation/media/media_files/2025/08/29/viral-rain-video-social-media-2025-08-29-18-55-11.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि कब कौन-सा वीडियो वायरल हो जाए, कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. कई बार यहां ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखकर आंखें नम हो जाती हैं और इंसानियत पर भरोसा और मजबूत होता है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो हर किसी का दिल छू रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स भारी बारिश में भीगता हुआ चल रहा होता है. लेकिन उसके साथ जो नजारा दिखाई देता है, उसने लोगों का दिल जीत लिया. दरअसल, उस शख्स ने अपनी पीठ पर एक गाय के बछड़े को बांध रखा था. ऊपर से प्लास्टिक से ढककर उसने यह इंतजाम किया था कि बच्चा बारिश में भीग न पाए.
इंसानियत और जानवरों के प्रति सच्चा प्यार
वीडियो बनाने वाला जब उस शख्स से पूछता है कि आप इसे कहां ले जा रहे हैं, तो वह बेहद सादगी से जवाब देता है. अब यह इलाका सही नहीं है, इसलिए इसे अपने साथ ले जा रहा हूं. इस छोटे-से जवाब में जानवरों के प्रति उसके प्यार और जिम्मेदारी का पूरा संदेश छिपा है. यही कारण है कि लोग इस शख्स को असली एनिमल लवर कहकर सलाम कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. हर कोई इस इंसान की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा. एक यूजर ने कमेंट किया कि जो लोग दिल्ली में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें यह वीडियो जरूर देखना चाहिए.
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस इंसान का दिल सच में बहुत बड़ा है. कुछ लोगों ने इसे इंसानियत की असली मिसाल बताया तो कुछ ने लिखा कि ऐसे ही लोग समाज को जीने लायक बनाते हैं. इस वीडियो ने साबित कर दिया कि प्यार और करुणा सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि हर जीव के लिए होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- नदी में तैरती बुलेट बाइक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अजीबोगरीब वीडियो