New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/13/pPSVtlEe2VpwfwvUqofY.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ को इंसान से डरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में जो कुछ दिखाया गया है, वह न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या वाकई इतना खतरनाक जानवर एक थप्पड़ से डर सकता है?
Advertisment
बुरी तरह से मार खाता है मगरमच्छ
वायरल वीडियो की शुरुआत होती है एक जलाशय या नदी से, जहां एक मगरमच्छ पानी के किनारे आराम से बैठा हुआ नजर आता है. तभी एक नाव आती है, जिसमें एक युवक बैठा है. नाव किनारे पहुंचते ही वह व्यक्ति बिना किसी झिझक के मगरमच्छ के पास जाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शख्स मगरमच्छ के पास जाकर उसके मुंह पर ज़ोर से थप्पड़ मारता है. जैसे ही थप्पड़ लगता है, मगरमच्छ तेजी से पानी में छिपकर भाग जाता है. इस पूरी घटना को पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बंट गई हैं. कुछ यूजर्स युवक की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने इसे मगरमच्छ के साथ की गई क्रूरता बताया है. इस पर लोगों ने रिप्लाई किया कि अरे भाई ये कैसी क्रूरता है? एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “भाई ये इंसान है या टार्ज़न? मगरमच्छ भी डर गया.” वहीं एक अन्य ने कहा, “जानवरों के साथ ऐसा व्यवहार गलत है. यह शो ऑफ से ज्यादा कुछ नहीं.”
कहां का है वीडियो?
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किस देश या जगह का है, लेकिन इसे हजारों बार शेयर किया जा चुका है और लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं.
Viral News
Viral Video
Viral Wildlife Video
Wildlife Video
crocodile
Wildlife Video Today
Crocodile Attack
Wildlife Video Viral
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us