/newsnation/media/media_files/2025/06/12/bMoovrz3AzjI2OLp1GDE.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अकसर वायरल होते रहते हैं. मगर कुछ वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि उन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, जिसमें ‘जंगल का राजा’ कहे जाने वाला शेर खुद शिकार बनता नजर आ रहा है.
यह वीडियो किसी जंगल के खुले मैदान का लगता है, जहां एक शेर जंगली भैंसों के झुंड की तरफ बढ़ता है. शुरुआत में ऐसा लगता है कि शेर किसी कमजोर या अकेली भैंस को निशाना बनाने की फिराक में है. लेकिन कुछ ही पलों में पूरा दृश्य उलट जाता है.
जंगल का नियम तोड़ता हुआ नजारा
जैसे ही शेर झुंड की तरफ बढ़ता है, वैसे ही दर्जनों जंगली भैंसें एकजुट होकर उस पर टूट पड़ती हैं. वो न सिर्फ शेर को खदेड़ती हैं बल्कि कई बार सींगों से हमला भी करती हैं. वीडियो में साफ दिखता है कि शेर चारों तरफ से घिर जाता है और पूरी तरह से सहम जाता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कई भैंसें बारी-बारी से उसकी तरफ दौड़ती हैं और शेर को खुद को बचाने के लिए बार-बार पीछे हटना पड़ता है. अंत में शेर को भागकर अपनी जान बचानी पड़ती है. वीडियो वायरल होते ही हजारों लोगों ने इसे शेयर किया और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “ये जंगल का न्याय है… आज शेर को भी समझ में आया कि भीड़ में ताकत होती है.” एक अन्य ने कहा, “ये वीडियो दिखाता है कि कभी-कभी कमजोर समझे जाने वाले भी पलटवार कर सकते हैं.”
क्या कहती है वाइल्डलाइफ की दुनिया?
वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भैंसों का इस तरह झुंड में हमला करना असामान्य नहीं है. जब उन्हें खतरा महसूस होता है, तो वे पूरी ताकत से प्रतिक्रिया देती हैं और यही जंगल का असली नियम है: जिंदा वही रहता है जो एकजुट होता है.
ये भी पढ़ें- एक यात्री ने क्रैश से पहले ही बताए थे प्लेन में है गड़बड़ी, सामने आया ये वीडियो