फ्लाईओवर के पिलर के अंदर सोता दिखा शख्स, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पिलर के ऊपर चढ़कर आराम से सो रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पिलर के ऊपर चढ़कर आराम से सो रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral News (10)

वायरल वीडियो Photograph: (x)

बेंगलुरु के जालहल्ली क्रॉस (Jalahalli Cross) इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स फ्लाईओवर के खोखले पिलर के अंदर आराम से सोता हुआ दिखाई दे रहा है. यह अजीबोगरीब दृश्य देखकर राहगीर और इंटरनेट यूजर्स दोनों हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शहर में बेघर लोगों की स्थिति और सुरक्षा को लेकर नई बहस छिड़ गई है.

Advertisment

पिलर पर आराम से लेटा हुआ है

वीडियो में दिख रहा है कि वह व्यक्ति पिलर के अंदर बनी एक बेहद संकीर्ण जगह में लेटा हुआ है, जहां पहुंचना आमतौर पर असंभव माना जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह कुछ समय से वहीं आराम कर रहा था और बाहर जमा भीड़ से अनजान था. लोगों ने मौके पर इकट्ठा होकर यह चर्चा शुरू कर दी कि आखिर वह इतनी ऊंचाई और तंग जगह तक कैसे पहुंचा? 

क्या ये होमलेस है? 

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हुआ, जहां हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ यूज़र्स ने इसे शहर में बेघरी (homelessness) की बढ़ती समस्या से जोड़ा, तो कुछ ने इसे संभव स्टंट या लापरवाही भरा कृत्य बताया. वहीं कुछ का कहना था कि पिलर पर अभी निर्माण कार्य चल रहा है और वह व्यक्ति संभवतः एक मजदूर था जो काम के बीच आराम कर रहा था. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

एक यूज़र ने लिखा, “अगर वह व्यक्ति मदद का मोहताज है, तो हमें उसकी सहायता करनी चाहिए. लेकिन अगर यह जानबूझकर किया गया स्टंट है, तो कार्रवाई होनी चाहिए.” वहीं एक यूजर ने कहा, “वह इतनी ऊँचाई पर पहुंचा कैसे? उम्मीद है कि उसके कोई गलत इरादे नहीं थे.” घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पीन्या पुलिस स्टेशन को जांच के निर्देश दिए. अधिकारियों ने बताया कि स्थिति की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और फिलहाल किसी तरह की सुरक्षा खतरे की पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- बेहद दर्द में थी शर्लिन चोपड़ा, करवानी पड़ी ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी, बोलीं- 'नई लाइफ शुरू करनी है'

viral news in hindi Viral Video
Advertisment