/newsnation/media/media_files/2025/11/12/sherlyn-chopra-2025-11-12-15-19-27.jpg)
Sherlyn Chopra Photograph: (Instagram @_sherlynchopra_)
Sherlyn Chopra Breast Implant Removal Surgery: शर्लिन चोपड़ा उन एक्ट्रेसेस और मॉडल्स में से हैं, जो अक्सर किसी ना किसी बहाने लाइमलाइट में रहती हैं. शर्लिन अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं. शर्लिन आए दिन अपने हॉट और बोल्ड लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं. इस समय एक्ट्रेस अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में आ गई है. दरअसल, काफी समय से एक्ट्रेस बेहद दर्द में थी, जिसके बाद उन्होंने अपना ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवाने का फैसला लिया.
शर्लिन ने हटवाए ब्रेस्ट इम्प्लांट
शर्लिन चोपड़ा ने अपनी ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी करवा ली है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा था कि वो अब हल्का महसूस कर रही हैं. इससे पहले शर्लिन ने अपने वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया. एक्ट्रेस ने कहा- 'पिछले कुछ महीनों से मुझे बहुत ज्यादा पीठ, सीने, गर्दन और कंधों में दर्द हो रहा था. मेरे सीने में काफी दर्द-प्रेशर फील हो रहा है. कई बार डॉक्टर्स को दिखाने के बाद मुझे समझ आया कि आखिर ये दर्द मुझे किस कारण से है. मुझे ये दर्द हैवी ब्रेस्ट इम्प्लांट की वजह से है. तो मैंने ये डिसाइड किया है कि मैं ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवा रही हूं.'
नई लाइफ शूरू करना चाहती हैं शर्लिन
शर्लिन ने अपनी वीडियो में आगे कहा कि वो नई शुरुआत करना चाहती हैं. उन्होंन कहा- 'मैं थोड़ी सी नर्वस और बहुत एक्साइटेड हूं. मैं बिना किसी एक्स्ट्रा बैगेज के नई लाइफ शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती. मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान मुझे और मेरे सर्जन को आशीर्वाद दें.' वहीं, वीडियो के कैप्शन में शर्लिन ने लिखा- 'अगस्त 2023 में मैंने अपने चेहरे से सारे फिलर्स हटवा लिए थे ताकि मैं अपने रियल फेस में दिख सकूं. आज, मैं ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी करवा रही हूं. ताकि बिना किसी एक्स्ट्रा बैगेज के जिंदगी जी सकूं. ये किसी की आलोचना करने के बारे में नहीं है. ये पोस्ट बताता है कि मैं जैसी हूं, वैसे ही खुद को अपनाती हूं.'
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: नीलम गिरी ने घर से बेघर होने के बाद तान्या के अमीर होने पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us