/newsnation/media/media_files/2025/08/04/viral-fishinh-video-2025-08-04-17-35-23.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लाखों लोगों का दिल छू लिया है. वीडियो में एक शख्स को तालाब के किनारे देखा जा सकता है, जो तड़पती हुई एक मछली को बचाने की कोशिश कर रहा है. उसके हाथ में एक लकड़ी का डंडा है, जिसकी मदद से वह मछली को धीरे-धीरे तालाब के पानी तक पहुंचाता है. आखिरकार वह सफल होता है और मछली को वापस पानी में छोड़ देता है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
ऐसे भी लोग बचे क्या है?
वीडियो में यह पूरी घटना बेहद भावुक अंदाज में कैद हुई है. जैसे ही मछली पानी में गिरती है, वह कुछ पल तड़पती है और फिर तेजी से तैरती हुई दूर चली जाती है. यह दृश्य देख सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो रहे हैं. कई यूजर्स ने इस शख्स की दरियादिली की तारीफ करते हुए लिखा है कि आज की दुनिया में जहां लोग जानवरों के प्रति संवेदनहीन हो चुके हैं, वहां ऐसे लोग उम्मीद की किरण हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर लोग इस शख्स की सराहना करते नहीं थक रहे. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि यह छोटी सी घटना बड़ी इंसानियत का प्रतीक है.
कुछ यूजर्स ने कमेंट में लिखा लिखा कि भाई ने मछली की जान बचाकर असली हीरो वाला काम किया है. आज भी इंसानियत जिंदा है, ये वीडियो उसका सबूत है. इस दौर में जहां लोग कंटेंट के नाम पर जानवरों को परेशान करते हैं, वहां ये वीडियो सुकून देता है.
हालांकि, वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उसे “Fish Saviour” नाम दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें- मेट्रो स्टेशन पर फोन चोरी करते हुए पकड़ी गई युवती, फिर जो हुआ, देखकर भी नहीं होगा यकीन