/newsnation/media/media_files/2025/08/02/viral-phone-snatching-2025-08-02-19-33-39.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो या तो चौंका देते हैं या फिर सोचने पर मजबूर कर देते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो स्टेशन पर हुई एक अजीबो-गरीब घटना को दिखाया गया है.
फोन चोरी पर हुआ बवाल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती मेट्रो स्टेशन की भीड़भाड़ वाली जगह पर खड़ी होती है. तभी वह एक युवक के पीछे जाती है और उसकी जेब से चुपचाप मोबाइल फोन निकाल लेती है. जैसे ही वह फोन निकालती है, एक अन्य युवक यह सब देख लेता है और तुरंत चिल्लाने लगता है. अरे, उसका फोन वापस कर चोरी कर रही है ये.
हंगामा होते ही चारों ओर लोग रुक जाते हैं और माहौल अचानक तनावपूर्ण हो जाता है. ऐसे में युवती घबराकर कहती है. “अरे नहीं नहीं… ये तो सिर्फ एक प्रैंक वीडियो थाय हम लोग शूट कर रहे थे. कैमरा उधर है.”
क्या ये था प्रैंक वीडियो?
हालांकि, यह वीडियो वास्तव में एक प्रैंक वीडियो ही था, लेकिन जिस युवक ने उसे पकड़ते हुए टोक दिया, उसने इसे गंभीरता से ले लिया. उसकी प्रतिक्रिया काफी तीखी थी और वो युवती की सफाई से संतुष्ट नहीं हुआ. कुछ देर तक माहौल गर्म रहा लेकिन बाद में युवती और उसका प्रैंक टीम सभी से माफी मांगकर वहां से निकल गए.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपलोड किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स इस तरह के प्रैंक को निंदनीय बता रहे हैं, तो कुछ लोगों का मानना है कि मजाक की भी एक सीमा होनी चाहिए.
एक यूजर ने लिखा, “ऐसे प्रैंक कभी भी किसी की जान ले सकते हैं. मेट्रो जैसे पब्लिक प्लेस में ऐसी हरकतें खतरनाक हो सकती हैं.”
ये भी पढ़ें- झरने से गिरते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन