/newsnation/media/media_files/2025/04/24/HIdRqLX9X22lmTHEYDRl.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिस देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स इस तरह से कारनामा करता है, जो वाकई चौंकाने वाला है.
सिर पर पानी रखकर निकल जाते हैं युवक
वायरल वीडियो में एक शख्स को काम पर जाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन जो बात सबसे ज्यादा लोगों को हैरान कर रही है, जब शख्स साइकिल चलाते वक्त बोतल लिए साइकिल चलाना. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक सामान्य साइकिल पर सवार है, लेकिन उसके सिर पर एक पानी की बोतल रखी हुई है. हैरानी की बात ये है कि वह बिना हाथ लगाए, सिर पर बोतल को गिरने नहीं देता. शख्स पूरे संतुलन के साथ साइकिल चला रहा होता है और उसके हाव-भाव से स्पष्ट होता है कि यह उसके लिए आम बात है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, वैसे ही यह तेजी से वायरल हो गया.वीडियो को हजारों लोगों ने शेयर किया है और लाखों ने इसे देखा भी है.लोग शख्सकी बैलेंसिंग स्किल और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं.कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, “ये तो बैलेंसिंग का बाप निकला”, तो किसी ने लिखा, “गुरुत्वाकर्षण को सीरियसली लेना इसने छोड़ दिया है.”
रोज जाता है ऐसे ही
वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने यह भी लिखा कि यह शख्स रोजाना इसी तरह काम पर जाता है. हालांकि, अब तक शख्सकी पहचान सामने नहीं आई है और ना ही यह स्पष्ट हो पाया है कि वीडियो किस शहर या गांव का है. सोशल मीडिया पर ऐसे अनोखे और प्रेरणादायक वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं, लेकिन यह वीडियो लोगों के लिए एक उदाहरण बन गया है कि कैसे एक साधारण इंसान भी अपने हुनर से लोगों को प्रभावित कर सकता है.
ये भी पढ़ें- पैराग्लाइडिंग के दौरान युवक ने बजाया ढोल, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका