/newsnation/media/media_files/2025/03/13/1wiqOX3p8oFVKEyA89I9.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो चौंकाने वाले होते हैं, तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती रेलवे स्टेशन पर रील शूट कर रही होती है, तभी अचानक वहां मौजूद एक शख्स उसे धक्का दे देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
रील बना रही युवती को दिया धक्का
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर रील शूट करने लगती है. वह डांस परफॉर्म कर रही होती है. तभी वहां खड़ा एक व्यक्ति अचानक उस पर भड़क जाता है और गुस्से में आकर उसे धक्का दे देता है. शख्स युवती से कहता है कि “यहां यह सब मत करो,” जिसके बाद युवती गुस्से में आ जाती है और उस व्यक्ति से भिड़ जाती है. दोनों के बीच तीखी बहस होती है, और स्टेशन पर मौजूद लोग इस पूरी घटना को देखते रहते हैं.
क्या वीडियो स्क्रिप्टेड है?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे वास्तविक घटना मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है. कई यूजर्स का मानना है कि इस वीडियो को जानबूझकर वायरल करने के मकसद से बनाया गया है. हालांकि, इसकी सच्चाई की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
लोगों ने किया ट्रोल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर ढेरों कमेंट्स आ चुके हैं, जिसमें लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आज के दौर में लोग लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ये वीडियो फेक लग रहा है, सबकुछ स्क्रिप्टेड है.”
वहीं, कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि क्या पब्लिक प्लेस पर इस तरह की रील बनाना सही है? इस घटना के बाद रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रील शूट करने को लेकर बहस छिड़ गई है. कई लोगों का मानना है कि स्टेशन जैसे स्थानों पर इस तरह की गतिविधियां न केवल सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं, बल्कि इससे अन्य यात्रियों को भी असुविधा होती है.
ये भी पढ़ें- होली के नाम पर युवकों ने लड़कियों को जबरन लगाया रंग, गंगा घाट से सामने आया वीडियो!